ओपीडी पर्चे का शुल्क कम करने की मांग को भेजा सीएम को ज्ञापन
हल्द्वानी। राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन फोर्स ने बेस अस्पताल के ओपीडी के पर्चे का शुल्क कम करने की मांग की है। इस मामले में शनिवार को सीएम को ज्ञापन भेजा है। शनिवार को फोर्स के मीडिया प्रभारी शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ता एडीएम एसएस जंगपांगी से मिले। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेस अस्पताल में मरीज दूरदराज से आते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब होती है। ऐसे में बेस अस्पताल की ओपीडी के पर्चे के दाम 25 से बढ़ाकर 28 कर देना गरीब मरीजों की परेशानी को और बढ़ाना है। कार्यकर्ताओं ने बेस अस्पताल में डाक्टरों के पदों को भी भरने की मांग की है। बाद में कार्यकर्ताओं ने एडीएम के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय सचिव शारिफ खान, बबीता उप्रेती, शशि गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वी पाल सिंह रावत, नगर उपाध्यक्ष प्रकाश आर्य, विधानसभा अध्यक्ष हरीश लोधी, जिला सचिव जमील कुरैशी, संगठन मंत्री अजय कश्यप, चिराग गुप्ता, रोहित कुमार, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण आदि मौजूद रहे।