December 5, 2025

नर्सिंग अभ्यर्थियों की मांग जायज इसे गंभीरता से ले सरकार: डॉ. हरक सिंह


देहरादून । नर्सिंग एकता मंच की ओर से वरिष्ठता के आधार पर नर्सिंग अधिकारी की भर्ती समेत अन्य मांगों को लेकर परेड ग्राउंड के बाहर धरना प्रदर्शन किया। मंच से जुड़े पदाधिकारियों व नर्सिंग अधिकरियों ने मांगों को लेकर रैली भी निकाली। प्रदर्शन के दौरान पहुंचे कांग्रेस नेता डॉ. हरक सिंह रावत ने नर्सिंग अभ्यार्थियों की रैली में शामिल होकर उनका समर्थन किया। शुक्रवार को नर्सिंग एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर के नेतृत्व में नर्सिंग अधिकारी लैंसडोन चौक के समीप एकत्र हुए।यहां से नर्सिंग अधिकारियों व बेरोजगारों ने वरिष्ठता के आधार पर नर्सिंग अधिकारी की भर्ती करने समेत अन्य मांगों को लेकर रैली निकाली। कनक चौक के समीप कांग्रेस नेता डॉ. हरक सिंह रावत भी रैली में शामिल हुए। जैसे ही नर्सिंग अधिकारी सड़क पर ही धरने पर बैठने लगे तभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया।पुलिसकी प्रदर्शनकारियों के साथ नोकझोंक हो गई। पुलिस ने सख्ती दिखाकर उन्हें हिरासत में ले लिया। कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने भी विरोध किया। पुलिस नेकांग्रेस नेता रावत समेत अन्य प्रदर्शनकारियों को बस में बैठाकर धरना स्थल एकता विहार भेज दिया।हालांकि कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत बीच रास्ते में ही उतर गए।
नर्सिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा पोर्टल को बंद करे सरकार: मंच शुक्रवार को एकता विहार में हल्द्वानी, अल्मोड़ा, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ समेत पूरे राज्य से धरने में पहुंचे नर्सिंग बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन के दौरान मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में हमेशा से वरिष्ठता के आधार पर भर्ती की जा रही है। इस बार सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव किया है जिससे नर्सिंग बेरोजगारों में रोष है। हैं। इस वजह से जिन अभ्यर्थियों की उम्र तय सीमा से अधिक हो चुकी है वह भर्ती परिक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। यह उन लोगों के साथ अन्याय है जो काफी समय से नर्सिंग अधिकारी भर्ती का इंतजार कर रहे थे। नर्सिंग अभ्यार्थियों की मांग है कि वर्तमान समय में जारी नर्सिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा पोर्टल को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए, नर्सिंग अधिकारी भर्ती को पूर्व की तरह वर्षवार प्रक्रिया के अनुसार संचालित किया जाए। आईपीएचएस मानकों के आधार पर नर्सिंग अधिकारियों के रिक्त 2500 पदों पर एक साथ भर्ती निकाली जाए, निर्धारित आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को इस भर्ती में विशेष आयु छूट प्रदान की जाए। इस भर्ती प्रक्रिया में उत्तराखंड राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाए। कांग्रेस नेता डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में बार-बार नियम बदलना नर्सिंग अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ अन्याय है। कहा है कि 2014-15 के अभ्यर्थी 2024-25 के पासआउट अभ्यर्थियों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते है। 

अभ्यर्थियों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते है। नर्सिंग अभ्यर्थियों की मांग जायज है, सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। कोषाध्यक्ष सुभाष रावत ने आरोप लगाया कि प्रर्दशन के दौरान महिला कांस्टेबल ने महिला नर्सिंग कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। मंच की उपाध्यक्ष सरिता जोशी ने बताया कि पुलिस ने वीडियो बनाते वक्त उनसे फोन भी छीने गए। इस दौरान परवेश सिंह, रजेंद्र कूकरेती, अनिल रमोला, स्तुती, प्रदेश महामंत्री, अमन अग्रवाल, अजित भंडारी, जितेंद्र बिष्ट, नेहा चौहान और स्वाति डोभाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।