कफड़खान के पास कार गहरी खाई में गिरी, एक व्यक्ति सुरक्षित रेस्क्यू
अल्मोड़ा । कोतवाली सोमेश्वर क्षेत्रांतर्गत कफड़खान के पास देर रात खाई में गिरी एक कार से शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। सुबह करीब 7 बजकर 25 मिनट पर दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, फायर सर्विस और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। अल्मोड़ा–बागेश्वर मार्ग पर कफड़खान से करीब ढाई किलोमीटर अल्मोड़ा की ओर सिरकोट के पास हुंडई वर्ना कार संख्या यूके 06 वाई 9933 लगभग 250 मीटर नीचे खाई में गिरी मिली। कार के भीतर एक व्यक्ति घायल अवस्था में फंसा हुआ था। टीमों ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया और आयरन कटर की मदद से कार को काटकर घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद उसे एंबुलेंस से बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा भेजा गया। घायल की पहचान सागर वर्मा (31 वर्ष) पुत्र जय कुमार वर्मा, निवासी नंदादेवी मंदिर क्षेत्र, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। रेस्क्यू अभियान में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, चौकी प्रभारी एनटीडी, उपनिरीक्षक पंकज सिंह (एसडीआरएफ), एलएफएम ओम प्रकाश, डीवीआर मुकेश सिंह, हेड कॉन्स्टेबल आनन्द सिंह, कॉन्स्टेबल विमल टम्टा, एफएम धीरेन्द्र सिंह, श्याम लाल, रवि आर्य, मोहम्मद अशरफ तथा एसडीआरएफ के कॉन्स्टेबल कुलदीप, कृष्णा सिंह, कैलाश जोशी और पुष्कर मेहता शामिल रहे।
