December 5, 2025

बागेश्वर पुलिस ने चलाया सघन चैकिंग अभियान

बागेश्वर। जनपद में कानून–व्यवस्था और सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बागेश्वर पुलिस ने गुरुवार को व्यापक सघन चैकिंग अभियान संचालित किया। यह अभियान पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल के निर्देश और पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके के आदेशों के तहत चलाया गया। जनपदभर में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश, सत्यापन और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी को लेकर पुलिस टीमों ने विशेष रूप से सक्रिय भूमिका निभाई।

अभियान के दौरान पुलिस उपाधीक्षक अजय साह के नेतृत्व में सभी कोतवाली और थाना क्षेत्रों के मुख्य बॉर्डरों, बैरियरों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त के साथ ही संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और वाहनों की गहन चेकिंग की गई। बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनके दस्तावेजों और पुलिस सत्यापन की भी जांच की गई।

चैकिंग के दौरान पुलिस ने विशेष रूप से संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन, अवैध शस्त्र और विस्फोटक सामग्री की जांच, मादक पदार्थों की रोकथाम, संदिग्ध सामान की तलाशी, अवैध शराब, वन्यजीव एवं खनन सामग्री की जांच, चोरी या संदिग्ध वाहनों की पड़ताल तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की चेकिंग पर फोकस रखा।

पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि जनपद में सुरक्षा और कानून–व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके।