पौड़ी में गुलदार ने एक व्यक्ति को मारा डाला, विद्यालय 2 दिन बंद, परिवार के 1 सदस्य को नॉकरी की माँग
पौड़ी । पौड़ी मुख्यालय से सटी ग्रामसभा चवथ के राजस्व गांव गजल्ड में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर माला डाला। हादसे के बाद समूचे क्षेत्र में गुलदार की दहशत बन गई है। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने घटना पर भारी आक्रोश जताया और मौके पर पहुंचे पौड़ी के विधायक और डीएम का भी घेराव करते हुए वन विभाग के प्रति अपना रोष जाहिर किया। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह गजल्ड निवासी राजेंद्र प्रसाद नौटियाल 42 साल गांव के पास के मंदिर में दीपक जलाने गए थे, वापस लौटते हुए करीब सुबह साढ़े 7 बजे रास्ते में गुलदार ने हमला कर जान से मार डाला।
सुबह जब ग्रामीणों ने शव को मौके पर देखा तो वन विभाग और प्रशासन को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर वन विभाग, पौड़ी कोतवाली पुलिस और संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी दीक्षिता जोशी भी पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही वन विभाग की टीम के साथ ही प्रशासन को भी घेरा और गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग उठाते हुए गांव में शूटर तैनात करने की मांग रखी। मौके पर पहुंचे विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, डीएम स्वाति एस भदौरिया को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। मौके पर ही करीब साढे 12 बजे गुलदार को मारने के आदेश ग्रामीणों को दिखाए गए। हालांकि इसके बाद भी ग्रामीण नहीं माने और गांव में शूटर तैनात किए जाने की मांग पर अड़े रहे और शव को उठाने नहीं दिया। शाम को करीब 3 बजे ही शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया जा सका। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ अभिमन्यु सिंह ने बताया कि सक्रिय गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया गया है। प्रभावित क्षेत्र में शूटर कोटी से तैनात किए जा रहे हैं। इसके साथ ही ट्रैंक्यूलाइज और गश्त टीम को भी तैनात कर दिया गया है। टीम 24 घंटे गुलदार पर नजर रखेगी। प्रभावित परिवार को समुचित मुआवजा दिया जा रहा है।
पौड़ी । पौड़ी मुख्यालय से सटी ग्रामसभा चवथ के राजस्व गांव गजल्ड में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर माला डाला। हादसे के बाद समूचे क्षेत्र में गुलदार की दहशत बन गई है। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने घटना पर भारी आक्रोश जताया और मौके पर पहुंचे पौड़ी के विधायक और डीएम का भी घेराव करते हुए वन विभाग के प्रति अपना रोष जाहिर किया। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह गजल्ड निवासी राजेंद्र प्रसाद नौटियाल 42 साल गांव के पास के मंदिर में दीपक जलाने गए थे, वापस लौटते हुए करीब सुबह साढ़े 7 बजे रास्ते में गुलदार ने हमला कर जान से मार डाला।
सुबह जब ग्रामीणों ने शव को मौके पर देखा तो वन विभाग और प्रशासन को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर वन विभाग, पौड़ी कोतवाली पुलिस और संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी दीक्षिता जोशी भी पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही वन विभाग की टीम के साथ ही प्रशासन को भी घेरा और गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग उठाते हुए गांव में शूटर तैनात करने की मांग रखी। मौके पर पहुंचे विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, डीएम स्वाति एस भदौरिया को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। मौके पर ही करीब साढे 12 बजे गुलदार को मारने के आदेश ग्रामीणों को दिखाए गए। हालांकि इसके बाद भी ग्रामीण नहीं माने और गांव में शूटर तैनात किए जाने की मांग पर अड़े रहे और शव को उठाने नहीं दिया। शाम को करीब 3 बजे ही शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया जा सका। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ अभिमन्यु सिंह ने बताया कि सक्रिय गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया गया है। प्रभावित क्षेत्र में शूटर कोटी से तैनात किए जा रहे हैं। इसके साथ ही ट्रैंक्यूलाइज और गश्त टीम को भी तैनात कर दिया गया है। टीम 24 घंटे गुलदार पर नजर रखेगी। प्रभावित परिवार को समुचित मुआवजा दिया जा रहा है।
