January 29, 2026

गढ़वाल के चार वन प्रभागों में बढ़ा मानव वन्यजीव संघर्ष

पौड़ी । वन संरक्षक गढ़वाल आकाश कुमार वर्मा ने बुधवार को मानव-वन्यजीव संघर्ष व सुरक्षात्मक उपायो को लेकर विभागीय समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने बताया कि चार वन प्रभागों में मानव वन्यजीव संघर्ष बढ़ा है। इस वर्ष अभी तक 7 लोग अपनी जांच गंवा चुके हैं। जबकि 124 लोग घायल हुए हैं। बताया कि मानव वन्यजीव संघर्ष को न्यून किया जाना और संवेदनशील क्षेत्रों का आंकलन कर जोखिम को घटना विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने विभागीय अफसरों को संघर्ष की समस्याओं का निराकरण व जन जागरुकता को बढ़ाए जाने पर जोर दिया। बुधवार को वन संरक्षक गढ़वाल आकाश कुमार वर्मा ने मानव-वन्यजीव संघर्ष व सुरक्षात्मक उपायों को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने बताया कि गढ़वाल वन विभाग में वर्ष 2025 में जनवरी से अब तक गुलदार के हमलों में चार लोगों की जान गई है। रुद्रप्रयाग वन प्रभाग में 1 और बद्रीनाथ वन प्रभाग में 2 लोगों की गुलदार के हमले में मौत हुई है। बताया कि घायलों में भी गढ़वाल वन प्रभाग में सबसे ज्यादा 77, रुद्रप्रयाग में 31 व बद्रीनाथ प्रभाग में 16 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि गुलदार के बाद भालू के हमलों में इस वर्ष खासी बढ़ोत्तरी हुई है। खासतौर पर मई व नवंबर माह में यह हमले बढ़े हैं। जिसके कारणों की विभाग द्वारा पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभागीय समीक्षा बैठक में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं, घटना स्थलों पर कार्मिकों की तैनाती, संसाधनों की उपलब्धता, आवश्यकता, जागरुकता व सुरक्षा के प्रति जनसंवाद को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सीएफ गढ़वाल ने बताया कि विभाग ने प्रभागवार मानव-वन्यजीव संघर्ष की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों का चयन किया जा रहा है। जिसमें लगातार सामने आ रही घटनाओं, नए घटना स्थल, वन्यजीव के घटनाओं को किए जाने के पैटर्न को लेकर गहन आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ सामजस्य बहुत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाए जाने, जंगल समूह में आने, अंधेरे में बाहर न जाने, बुजुर्ग व बच्चों को अकेले ना छोड़ने, जंगल में पिकनिक की प्रवृत्ति से बचने की अपील की है। इस अवसर पर डीएफओ गढवाल अभिमन्यु मौजूद रहे।