December 5, 2025

बैजनाथ अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस आक्रोशित, डीएम को सौंपा ज्ञापन

स्टाफ की भारी कमी से मरीज बेहाल, कई सेवाएँ ठप ,महिलाएँ और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित

गरुड़/बागेश्वर।
मोहान सिंह मेहता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में लगातार बढ़ती अव्यवस्थाओं और चिकित्सकीय सेवाओं के अभाव को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरुड़ ने जिला प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश कोरंगा (एडवोकेट) के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी बागेश्वर को विस्तृत ज्ञापन सौंपकर तत्काल सुधार की मांग की।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य केंद्र के हालात इतने खराब हैं कि आधे से अधिक क्षेत्र की जनसंख्या बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है। ज्ञापन में बताया गया कि अस्पताल में महिला चिकित्सक, ऑर्थोपेडिक, फिजिशियन, लेडी डॉक्टर, सर्जन, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट जैसे प्रमुख विशेषज्ञ या तो लंबे समय से कार्यरत नहीं हैं या फिर पद ही खाली पड़े हैं।

“मरीजों की जिंदगी संकट में, ग्रामीण क्षेत्रों को भुगतना पड़ रहा भारी नुकसान”

कांग्रेस ने बताया कि डॉक्टरों की कमी से मरीजों को गंभीर परिस्थितियों में भी मजबूरन निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। आपातकालीन स्थिति में समय पर उपचार न मिल पाने से ग्रामीणों की जान जोखिम में पड़ रही है।

स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियाँ कठिन हैं और दूरस्थ गांवों से अस्पताल तक पहुँचना चुनौतीपूर्ण रहता है। ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों का न होना सीधे तौर पर लोगों के जीवन पर असर डाल रहा है।

अस्पताल में फार्मासिस्ट तक नहीं, एक्स-रे सेवा भी बंद

ज्ञापन के अनुसार कई उपकेंद्रों और उपचिकित्सा केंद्रों में फार्मासिस्ट पद पर नियमित तैनाती नहीं हो रही है। वहीं बैजनाथ अस्पताल में एक्स-रे सेवा, अल्ट्रासाउंड ऑपरेटर और लैब टेक्नीशियन की कमी के चलते कई जाँचें उपलब्ध नहीं हैं, जिससे मरीजों को बागेश्वर या अल्मोड़ा तक जाना पड़ रहा है।

“लगातार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं” — कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि कई बार अवगत कराने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस कारण अब क्षेत्रीय जनता में रोष बढ़ रहा है।

तत्काल सुधार की मांग, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी

प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बैजनाथ स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया और डॉक्टरों की तैनाती नहीं हुई, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा।

ज्ञापन पर ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर हैं।