मूनाकोट बीडीओ मामले की उच स्तरीय जांच की मांग, ब्लॉक प्रमुख के रिश्तेदार ले रहे कर्मचारियों की बैठक
पिथौरागढ़। मूनाकोट में खण्ड विकास अधिकारी प्रकाश लाल वर्मा उर्फ पूरन के दो दिन पूर्व जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश करने के मामले में वीडीओ व वीपीडीओ संघ ने सीडीओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी पर दबाव बनाने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। शनिवार को ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश पाठक और ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष घनश्याम जोशी के नेतृत्व में सीडीओ को पत्र दिया। उन्होंने कहा कि मूनाकोट ब्लाक में कर्मचारियों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। जिसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि अन्य विकास खण्डों में भी ब्लॉक प्रमुख के संबंधियों द्वारा कर्मचारियों की बैठक ली जा रही है। कर्मचारियों पर शासकीय नियमों के विरुद्ध काम करने का दबाव बनाया जा रहा है। इससे कर्मचारियों को मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि राजनीतिक दबाव में एक ग्राय विकास विभाग के अधिकारी का आत्महत्या का प्रयास किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आत्महत्या प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उच स्तरीय जांच की मांग की है।