December 23, 2024

हर ग्रुप के खून की कमी से जूझ रहा बागेश्वर ब्लड बैंक

बागेश्वर। जिला अस्पताल में स्थापित ब्लड बैंक में इन दिनों हर ग्रुप के खून की कमी बनी हुई है। मानकानुसार हर वक्त हर ग्रुप का पांच-पांच युनिट खून होना चाहिए। तांकि आपातकाल में इसका उपयोग हो सके, लेकिन जिला मुयालय में यह व्यवस्था इस वक्त चरमराई हुई है। रेडक्रॉस ने लोगों से रक्तदान में आगे आने की अपील की है। मालूम हो कि जिला मुयालय में स्थापित ब्लड बैंक में खून स्टोरेज की भरपूर क्षमता है। लोग समय-समय पर डोनेसन भी करते आए हैं, लेकिन कोरोना के चलते व्यवस्था चरमरा गई है। इस वक्त बैंक में ए पॉजिटिव दो, बी पॉजिटिव तीन, ओ निगेटिव एक तथा एबी पॉजीटिव एक यूनिट है, जबकि मानकानुसार हर वक्त बैंक में हर ग्रुप का पांच-पांच युनिट खून होना चाहिए। इसमें बढ़ोत्तरी करने के लिए फिलहाल रेडक्रॉस लोगों से अपील कर रहा है। प्रदेश संगठन से मिले मास्क वितरण के साथ जिला सचिव आलोक पांडे तथा अन्य सदस्य लोगों को रक्तदान के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। पांडे ने कहा कि पहले लोग डोनेसन में बढ़चढ़ कर भाग लेते थे, लेकिन इधर इसमें कमी आई है।