राय में टीकाकरण की शुरूआत, सीएम ने दी शुभकामनाये
देहरादून। उत्तराखंड में 33 स्वास्थ्य केंद्रों में शनिवार सुबह 10:30 बजे से कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण शुरू हुआ। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के स्तर से तैयारी पूरी की गई थी। बड़े जिलों में चार चार केंद्रों तो छोटे जिलों में दो से तीन केंद्रों में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है। देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर, नैनीताल के स्वास्थ्य केंद्रों में चार चार जगह टीकाकरण होगा। इसके अलावा पहाड़ के दूसरे जिलों में स्वास्थ्य केंद्रों में दो से तीन जगह टीकाकरण होगा।
मुयमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को सराहना की है। उनको नमन किया है। मुयमंत्री ने सीधे तौर पर कहा है कि उनकी प्राथमिकता केवल प्रदेश में विकास करना है। जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज, संयुक्त चिकित्सालय में टीकाकरण की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। करीब 87 हजार फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर का टीकाकरण होगा। राय को केंद्र से 1.13 लाख वैक्सीन मिली हैं। जो पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर समेत सभी फ्रंटलाइन वर्कर को लगेंगी। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि अगले आठ से दस दिन के भीतर टीकाकरण की इस प्रक्रिया को पूरा किया जाए।
टीकाकरण एक व्यापक अभियान है और टीके के बाद लाभार्थी को आधे घंटे तक बिठाया जाना है। ऐसे में पहले ही दिन टीकाकरण में किसी तरह की दिक्कत न आए इसलिए सेंटरों की संया कुछ कम की गई है। उन्होंने बताया कि पहले दिन राय के 33 केंद्रों पर सौ प्रति सेंटर के हिसाब से कुल 3300 के करीब स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगने की उमीद है। हालांकि पहाड़ में विषम परिस्थितियों में सौ की बजाए एक बूथ पर 75 टीकों की भी छूट दी गई है इसलिए यह संया तीन हजार के आसपास रहने की उमीद है।
वार्ड बॉय शैलेंद्र द्विवेदी को पहला टीका लगाया
राजधानी स्थित दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मुयमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पहुंचने के बाद वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है। वार्ड बॉय शैलेंद्र द्विवेदी को पहला टीका लगाया गया है और अभी उन्हें आधा घंटा तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। वह लगातार अपनी सेवाएं वार्ड और विभाग में दे रहे हैं। वैक्सीन लगाने को लेकर वह काफी उत्साहित भी हैं और लोगों से अपील करते हैं कि वह कोविड गाइडलाइन्स का सती से पालन करें ताकि वायरस को जड़ से खत्म किया जा सके।