पुलिस अधीक्षक ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया सड़क सुरक्षा का शुभारम्भ
बागेश्वर । पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार *32वां सड़क सुरक्षा माह-2021* के शुभारम्भ के अवसर पर जनपद पुलिस द्वारा आज दिनांकः 18-01-2021 को नगर क्षेत्रान्तर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। *श्री अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर एवं श्री किशन चन्द्र पडलिया ए0आर0टी0ओ0 बागेश्वर द्वारा* कोतवाली परिसर बागेश्वर से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली का कोतवाली परिसर से तहसील रोड, एस0बी0आई0, नया सरयू पुल होते हुए नुमाइश्खेत मैदान में समापन हुआ। *पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में रैली में मौजूद पुलिस बल, एन0सी0सी0 कैडट व स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। जिसमें सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता नारे, स्लोगन लिखी तख्तियों आदि का प्रयोग किया गया।* अन्त में नुमाईश्खेत मैदान में रैली का समापन हुआ तथा इस अवसर पर *पुलिस अधीक्षक व ए0आर0टी0ओ0 द्वारा* सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं 2को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं द्वारा* सड़क दुर्घनाओं के रोकथाम व बचाव के लिए सभी को यातायात नियमों का पालन करने व इस सम्बन्ध में सभी को अधिक से अधिक जागरूक करने की अपील की गई, जिससे भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान रैली में मौजूद समस्त अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षक, छात्र/छात्राओं आदि द्वारा *”सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा”* का संकल्प लिया गया। *कार्यक्रम का संचालन श्री दीप चन्द्र जोशी, प्रवक्ता विक्टर मोहन जोशी राजकीय इण्टर कालेज बागेश्वर द्वारा* किया गया। रैली में श्री विपिन चन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी बागेश्वर, श्री किशन चन्द्र पडलिया ए0आर0टी0ओ0 बागेश्वर, निरीक्षक श्री अनिल नयाल, प्रभारी स्था0अभि0इकाई बागेश्वर, श्री महेश चन्द्र, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर, व0उ0नि0 खष्टी बिष्ट कोतवाली बागेश्वर, उ0नि0 प्रहलाद सिंह प्रभारी यातायात बागेश्वर, व श्री दीप चन्द्र जोशी, प्रवक्ता विक्टर मोहन जोशी रा0 इ0 का0 बागेश्वर एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के साथ-साथ एन0सी0सी0 कैडट, राजकीय बालिका इण्टर कालेज बागेश्वर, रा0ई0का0 मण्डलसेरा व विक्टर मोहन जोशी रा0ई0का0 बागेश्वर के छात्र/छात्राओं, स्कूली शिक्षकों आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरूकता रैली का आयोजन कर सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया। 32वां सड़क सुरक्षा माह- 2021 दिनांकः 18-01-2021 से दिनांकः 17-02-2021 तक मनाया जाएगा। जिसकी थीम सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” रखी गयी है।