December 23, 2024

बागेश्वर में क्रिकेट बैट से बच्चे की हत्या करने वाले को पुलिस ने 24 घण्टे में किया गिरफ्तार

 

 

बागेश्वर ।  कल वादी मंगल राम पुत्र जयमल राम निवासी- ग्राम- सूपी, थाना- कपकोट, जनपद- बागेश्वर द्वारा थाना कपकोट में तहरीर दी कि दिनांकः 25-01-2021 को कैलाश राम पुत्र मलक राम निवासी- ग्राम- सूपी, कपकोट द्वारा मेरे पुत्र राकेश कुमार को लकड़ी के क्रिकेट बैट से सिर पर चोट मारकर हत्या की गयी।  वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में मु0अ0सं0- 08/21, धारा- 302/456 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष श्री मदन लाल थाना कपकोट द्वारा की जा रही है।

प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए श्री अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा थानाध्यक्ष कपकोट को प्रकरण में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्री बिपिन चन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी  बागेश्वर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कपकोट श्री मदन लाल द्वारा पुलिस टीम के साथ अथक प्रयासों के पश्चात आरोपी कैलाश राम को 24 घण्टे के भीतर ग्राम सूपी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को आज दिनांकः- 27-01-2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।