बागेश्वर के बाल विकास अधिकारी ने 50 मीटर राइफल प्रोन में जीता गोल्ड मैडल, डीएम ने दी बधाई
बागेश्वर। बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ.निर्मल बसेड़ा ने शूटिंग में अपना दम दिखाया है। 50 मीटर राइफल प्रोन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। इसके अलाव 50 मीटर टीम इवेंट में रजत जीता। इस सफलता के बाद उन्होंने नॉर्थ जोन के लिए क्वालिफाई कर लिया है। एक फरवरी से राना शूटिंग रेंज देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में बागेश्वर जिले के अधिकारी ने अपने हुनर का दम दिखाया। निर्मल ने 50 मीटर राइफल प्रोन प्रतियोगिता में 300 में से 277 अंक बटोरकर स्वर्ण पदक जीता। 15 मार्च से जयपुर में आयोजित नॉर्थ जोन के लिए क्वालीफाई किया है। डॉ. बसेड़ा मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं। वे चंडाक में संचालित एक शूटिंग एकेडमी से जुड़े हैं। कार्यक्षेत्र से समय निकालकर सीमित संसाधनों से कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी विनीत कुमार, सीडीओ डीडी पंत, डीडीओ केएन तिवारी तथा एकेडमी के संस्थापक कोच मनोज जोशी ने खुशी जताई है।