बागेश्वर-जौलकांडे मोटर मार्ग की मरमत को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण
बागेश्वर। पीएमजीएसवाई के तहत बने बागेश्वर-जौलकांडे मोटर मार्ग की मरमत को लेकर जौलकांडे व लेटी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग में बने गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रिया उप्रेती के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग के अनुरक्षण के लिए तय समय में कोई कार्य नहीं किया गया है। जिससे मोटर मार्ग का डामर उखड़ गया है तथा अब सोलिंग भी निकल गई है और सड़क पर गड्ढे बन चुके हैं। जिलाधिकारी ने शिष्टमंडल को अवगत कराया कि 25 जनवरी को सांसद अजय टटा के संज्ञान में यह मामला उठाया था तथा उन्होंने दिशा की बैठक में मोटर मार्ग की मरमत के निर्देश दिए हैं। जिस पर अधिशासी अभियंता ने फरवरी माह में डामरीकरण करने का वायदा किया है। उन्होंने कहा कि मार्ग की मरमत के लिए उन्होंने भी अधिशासी अभियंता को इस संबंध में सत निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी को सांसद अजय टटा से उप प्रधान नैना लोहुमी ने मार्ग की मरमत की मांग की थी जिस पर उन्होंने व डीएम ने मार्ग की शीघ्र मरमत के आदेश अधिशासी अभियंता को दिए थे। शिष्टमंडल में पूर्व प्रधान दरवान सिंह बिष्ट, शीशाखनी के पूर्व प्रधान हरीश मनराल, प्रेम सिंह जनौटी, हरीश चंद्र उप्रेती, बसंत भटट, खीम राम, सुंदर सिंह बिष्ट आदि शामिल थे।