पानी के लिए पालिका पहुंची जनता, जायसी को दिया ज्ञापन
बागेश्वर। वालादेवी वार्ड के मजियाखेत के ग्रामीणों ने मंगलवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पानी की किल्लत बनी हुई है, लेकिन पालिका सुध नहीं ले रही है। उधर, खरेही पंपिंग योजना के मानकों पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं और जिलाधिकारी विनीत कुमार से शिकायत की है। ग्रामीणों ने कहा कि नगर पालिका को गत दिनों स्वैप योजना के तहत बनी पेयजल योजना हस्तांतरित की गई। लेकिन पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि वार्ड में तीन पेयजल योजनाएं हैं। जिसका लाभ कुछ ही लोगों को मिल रहा है। लाइनमैन पेयजल टंकी से पानी खोलते समय भी अनियमितता बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल नहीं होने से उन्हें प्राकृतिक स्रोतों का रुख करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर जगदीश उपाध्याय, मोहन सिंह टंगडिय़ा, बसंत बल्लभ, मोहन सिंह नयाल, मोहन राम, अजय सिंह आदि मौजूद थे। उधर, जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन खरेही पंपिंग योजना पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि मानकों का उल्लंघन हो रहा है। पेयजल पाइपों को खुले में छोड़ा जा रहा है। जिससे पानी की आपूर्ति बाधित हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह सरकारी धन का दुरुपयोग भी है। इस मौके पर उमेश उपाध्याय, रोहित खैर, दर्शन जोशी आदि मौजूद थे।