December 23, 2024

बागेश्वर में खच्चर को बचाने में करेंट से महिला की मौत

बागेश्वर । तहसीलदार कपकोट द्वारा अवगत कराया गया है कि आज दिनांक 24.02.2021 को 11 बजे ग्राम बाछम तोक मजुवा में upcl की एक विद्युत लाइन में एक खच्चर के चपेट में आने के कारण उक्त खच्चर को बचने के प्रयास में गीता देवी पत्नी तारा सिंह उम्र 38 वर्ष व खच्चर की मृत्यु हो गयी है।