December 12, 2024

चिह्नित वेटलेंडों के विकास के लिए बनाएं बेहतर कार्य योजना: डीएम 

 

बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिले के चिह्नित वेटलेंड के विकास के लिए बेहतर कार्य योजना बनाएं। इस लैंड के विकास से जैव विविधता के संरक्षण तथा संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए वन विभाग और राजस्व विभाग आपस में समन्वय बनाकर काम करे। यह निर्देश उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में दिए। उपजिलाधिकारियों द्वारा राजस्व क्षेत्र में जन निकायों के चिह्नित क्षेत्रों की विस्तृत सूचना जुटाएं। इसमें खतौनी, खसरा, ट्रसिंग पेपर पर शजरा, नक्शा शामिल हैं। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा वन क्षेत्र में स्थित जल निकायों की जानकारी दी। इसमे रेंज, ब्लॉक, कपार्टमेंट, अक्षाश-देशांतर की जानकारी दी। सूचना के आधार पर जिलाधिकारी ने मुय विकास अधिकारी को सभी चिह्नित जल निकायों के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु जल्द से जल्द कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए, तांकि मनरेगा के तहत इस कार्य हेतु कार्यायोजना बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि 1.5 हेक्टेयर से ऊपर की भूमि पर सिंचाई विभाग द्वारा कार्य किया जाएगा जिसके लिए उन्होने सिंचाई विभाग को भी इसकी डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। हमारी कोशिश होनी चाहिए, ताकि एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य किया जा सकें। बैठक में मुय विकास अधिकारी डीडीपंत, प्रभागीय वनाधिकारी बीएसशाही, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेंद्र सिंह, कांडा राकेश चंद्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, गरुड़ जयवर्द्धन शर्मा आदि मौजूद रहे।