December 23, 2024

बागेश्वर के सभी तहसील जुड़े ई ऑफिस प्रणाली से, जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

बागेश्वर ।   आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण त्वरित गति से करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आज जनपद के सभी तहसील कार्यलयों में र्इ-अॉफिस प्रणाली से कार्य शुरू करने के लिए इसका शुभारम्भ जिला कार्यालय सभागार से किया गया। अब जिला कार्यालय के साथ ही जनपद की सभी तहसीले र्इ-अॉफिस से जुड़ गये हैं। इस अवसर पर सभी तहसील कर्मचारियों को र्इ-ऑफिस प्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने र्इ-प्रणाली को बढ़ावा दिया है कि आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का एक निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत निस्तारण हो, इसके लिए र्इ-अॉफिस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनो का निराकरण किया जायेगा, जिससे समयसीमा के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर निस्तारण किया जायेगा तथा इससे कार्यो में भी पारदर्शिता के साथ गतिशीलता भी आयेगी तथा सरकार और प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा। र्इ-अॉफिस प्रणाली से जहां कार्यो में तेजी आयेगी तथा लोगों को अनावश्यक कार्यालयों में नहीं भटकना पड़ेगा तथा फाइलों की जानकारी भी लोगों को अॉनलार्इन प्राप्त होगी। इससे अधिकारियों का समय भी बचेगा और लोगों का धन की बचत भी होगी। उन्होने कहा कि र्इ- अॉफिस से जहां कायोर्ं में पारदर्शिता आएगी वहीं यह पता भी चल सकेगा कि फाइल किस पटल व किस विभाग के पास लम्बित है। लंबे समय तक अब कोर्इ फाइल किसी पटल पर नहीं अटकेगी। समय से फाइलों का निपटारा होने से विकास के कायोर्ं में और तेजी आएगी। र्इ-अॉफिस पूर्णतया पेपर लेस है इसमें डेटा कलेक्ट व सुरक्षित रहेगा। कंप्यूटर पर ही फाइलों के स्टेटस भी अपडेट होते रहेंगे।जिलाधिकारी ने कहा कि जिला कार्यालय 24 अक्टूबर, 2020 से ही इस प्रणाली से जुड गया था जिसका शुभारंभ मा0 मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। उन्होने कहा कि जिला कार्यालय में र्इ-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से अब तक 2500 पत्रावलियों पर आवश्यक कार्यवाही की जा चुकी है। उन्होने कहा कि आज जनपद के सभी तहसीलों के साथ-साथ जनपद के अन्य विभागो को भी इसमें शामिल किया जा रहा हैं, जिसमें कोषागार, आबकारी विभाग, जिला पूर्ति, सीएमओ ऑफिस एवं विकास भवन को र्इ-प्रणाली से जोडने के लिए कार्यवाही गतिमान है। उन्होने कहा कि र्इ-ऑफिस के सफल संचालन के लिए नेटवर्क हेतु स्वान के माध्यम से ही संचालित किया जायेगा। इसके लिए उन्होंने जिन कार्योलयों में स्वान की नेटवर्क की व्यवस्था नहीं है वहां स्वान नेटवर्क की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियो से कहा जिन तहसील कार्योलयों में आवेदनों की संख्या अत्यधिक है तथा उन आवेदनों के त्वरित निस्तारण के लिए उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार के आवास पर भी स्वान नेटवर्क की व्यवस्था करायी जा सकती है। जिससे की वह प्राप्त पत्रावलियों का घर पर भी निस्तारण कर सकते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को कहा कि जिन तहसील कार्यालयों में कम्प्यूटर आदि उपकरणों की आवश्यकता है उनके मांग की अनुसार उन्हें कम्प्यूटर एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराये जाय, जिसके लिए उन्होने सभी से प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश जगरिया व र्इ-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा ने र्इ-ऑफिस प्रणाली के संबंध में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, तहसीलदार दीपिका आर्या, पूजा शर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।