January 30, 2026

बागेश्वर में पुलिस लगाएगी सी सी कैमरे, डीएम ने किए 5 लाख जारी

 

बागेश्वर । जनपद में अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने तथा जनपद में आने वाले तथा जनपद से जाने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की निगरानी सुनिश्चित करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा जनपद के विभिन्न प्रवेश प्वार्इन्टों पर सीसी टीवी कैमरा स्थापित करने के लिए पुलिस विभाग को 05 लाख की धनराशि अवमुक्त की है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग की समीक्षा की गयी थी जिसमें अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने, अवैध पार्किंग तथा ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं के निदान हेतु पुलिस विभाग द्वारा जिलाधिकारी से जनपद के विभिन्न एन्ट्री प्वार्इन्टों पर सीसी टीवी लगाये जाने हेतु धनराशि की मॉग की गयी थी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
जिलाधिकारी द्वारा अवमुक्त की गयी 05 लाख धनराशि से जनपद के 08 महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे जिससे विभिन्न स्थानों से आने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की कड़ी निगरानी सम्भव हो सकेगी। इसके अन्तर्गत अल्मोड़ा की ओर से बाया कौसानी होते हुए आने वाले मार्ग पर निगरानी हेतु थाना कौसानी, तथा ग्वालदम की ओर से आने वाले मार्ग पर निगरानी हेतु थाना बैजनाथ, ताकुला मार्ग हेतु थाना झिरौली, पिथौरागढ़-बेरीनाग के मार्ग हेतु थाना काण्डा के साथ साथ थाना कपकोट एवं थाना बागेश्वर जैसे महत्वूपर्ण स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। इनके माध्यम से जहॉ एक ओर जनपद में विभिन्न अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो सकेगा वहीं दूसरी ओर संबंधित स्थानों पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर तत्काल रूप से आवश्यक कार्यवाही भी संभव हो सकेगी। इसके साथ-साथ जनपद के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से पार्क किये जाने वाले वाहनों एवं ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का भी समाधान सम्भव हो सकेगा।

You may have missed