दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने को डीएम ने की 1लाख 80 हजार की धनराशि अवमुक्त
बागेश्वर। जनपद के मानसिक दिव्यांगजनों को जनपद स्तर पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सके इसके लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने समाज कल्याण विभाग को एक लाख 80 हजार की धनराशि अवमुक्त की है। मालूम हो कि जनपद में मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए जाने के संबंध में मानसिक दिव्यांगजनों की आर्थिक स्थिति अत्यधिक दयनीय होने के कारण उनके द्वारा जनपद से बाहर जाकर प्रमाण पत्र बनाया जाना संभव नहीं हो पा रहा था, जिस संबंध में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग को एक लाख 80 हजार की धनराशि अवमुक्त की है। विभाग को मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु नुमाईशखेत मैदान में छह व सात अप्रैल को शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस शिविर में सुशीला तिवारी हास्पिटल से मानसिक रोग विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा, जो जनपद के मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाणपत्र बनाएंगे। जिलाधिकारी द्वारा अवमुक्त की गई धनराशि से जहॉ एक ओर जनपद के गरीब व असहाय मानसिक दिव्यांगजनों को शिविर तक लाने व ले जाने की नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी, वहीं दूसरी ओर इस शिविर से जनपदस्तर पर ही मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र भी बन सकेंगे। समाज कल्याण विभाग ने गरुड़ ब्लॉक में 94, कपकोट में 143 तथा बागेश्वर में 44 समेत कुल 281 मानसिक दिव्यांगजनों को चिह्नित किया गया है।