December 23, 2024

आधार कार्ड से प्रेम में आएगी पारदर्शिता

होली विशेष
नयी तकनीक और प्रेम-विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में जिस छात्र को पहला पुरस्कार मिला है, उसका निबंध इस प्रकार है :-
प्रेम में आधार कार्ड
वैधानिक तौर पर यह अनिवार्य बनाया जाये कि हर प्रेमी को अपने प्रेम का पंजीकरण कराना होगा। इसके तहत प्रेमी का आधार कार्ड नंबर, प्रेमिका का आधार कार्ड नंबर भी पंजीकृत किया जायेगा। और साथ में प्रेमी-प्रेमिका के मोबाइल नंबरों का भी पंजीकरण किया जायेगा। प्रेमी और प्रेमिका को उस प्रेम के पंजीकरण का एक नंबर एलाट किया जायेगा। होगा यूं कि एक प्रेम के पंजीकरण के बाद प्रेमी जो भी व्हाट्सएप मैसेज, ईमेल मैसेज वगैरह किसी और अन्य प्रेम कांड के तहत भेजेगा, वह ऑटोमेटिक खुद-ब-खुद उसकी पंजीकृत प्रेमिका के पास जाया करेंगे। पंजीकृत प्रेमिका को यह पता रहेगा कि इस आधार कार्ड वाले प्रेमी से किस-किस को मैसेज जा रहे हैं। जैसे ही प्रेमी द्वारा भेजे गये मैसेज किसी और आधारकार्ड वाली प्रेमिका के पास जायेंगे, पंजीकृत प्रेमिका को पता चल जायेगा और वह आवश्यक कार्रवाई कर सकती है। प्रेमी अगर किसी और प्रेमिका के चक्कर में अपने दूसरे प्रेम का पंजीकरण कराने जायेगा तो आधारकार्ड के जरिये यह साफ हो जायेगा कि इस नंबर पर तो पहले ही एक प्रेम पंजीकृत है। खुद-ब-खुद इसकी सूचना पहली प्रेमिका के पास चली जायेगी। फिर वह प्रेमी को सबक सिखा सकती है। इस तरह से हम आधार कार्ड के सयक इस्तेमाल से प्रेम में पारदर्शिता ला सकते हैं।
प्रेम में कैशलेस
सरकार हर डील को कैशलेस बना देना चाहती है। पर हमें गहराई से विचार करके समझना होगा कि कैशलेस बनाने में सरकार की पहल से बहुत पहले से प्रेम नौजवानों को कैशलेस बना रहा है। यानी प्रेम में पड़कर बंदा कैशलेस बरसों से होता रहा है।
प्रेम में पड़ा बंदा बहुत बेवकूफ हो जाता है। जैसे जागो ग्राहक जागो का अभियान भी जागरूक नहीं बना सकता। प्रेम में पड़ा बंदा खुद को ही नहीं, अपने समूचे परिवार को कैशलेस बनाने की सामर्थ्य रखता है। अभी ऐसे नवयुवक की खबर आयी, जिसने अपनी प्रेमिका को गिट करने के लिए अपनी पिता की दुकान का सारा कैश चुरा लिया। मां के सारे गहने चुरा लिये। उसने अपने परिवार को सिर्फ कैशलेस ही नहीं, गहनालेस भी कर दिया। अभी कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आयी कि इंजीनियरिंग में पढ़ रहे एक छात्र ने अपनी कई सारी प्रेमिकाओं को गिट देने के लिए चैन-स्नेचिंग का धंधा शुरू किया। पुलिस ने उसे धर लिया। इंजीनियरिंग का छात्र इंजीनियर की डिग्रीलेस हो गया।
खैर, कुल मिलाकर हम इन उदाहरणों से समझ सकते हैं कि कैशलेस में प्रेम की अप्रतिम भूमिका है।