नामिक के ग्रामीणों ने भेजा सीएम को पत्र, 27 किमी पैदल चलने को मजबूर
पिथौरागढ़। ग्राम पंचायत नामिक अति दुर्गम, सीमावर्ती, संचार व सड़क विहीन गांव है। जहां के लोग आज भी 27 किमी पैदल चलने को मजबूर हैं। अधर में लटका सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए अब नामिक के ग्रामीणों ने मुयमंत्री को पत्र लिख भेजा है। मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने धरना व अऩशन को चेताया है। शुक्रवार को नामिक के ग्रामीणों ने पिथौरागढ़ डीएम के माध्यम से मुयमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा है कि नामिक गांव को जोडऩे के लिए पीएमजीएसवाई से होकरा से 17 किमी सड़क का निर्माण कार्य 2017 में शुरु हुआ था। जिसका कार्य 2019 में पूरा होना था। काम पूरा न होने से पुराने ठेकेदार को हटाकर विभाग ने नए टेंडर भी किए। जबकि नए ठेकेदार ने मशीनें भी मौके पर पहुंचा दी थी। अब बीते एक साल से विभाग की लापरवाही के चलते सड़क का निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है। कई बार ग्रामीणों ने विभाग को पत्र लिख सड़क कार्य पूरा करने की मांग की है। मगर विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा है। जिसे देख स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला हुआ है। लोगों ने जल्द ही सड़क निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर उन्होंने धरना व अऩशन को चेताया है।