आखरीआंख परिवार की होली की शुभकामनाएं
आखरीआंख परिवार की ओर से अपने सभी शुभचिंतको , मित्रों व सुधि पाठको को होली की हार्दिक शुभकामनाएं, आशा करते है आपका प्यार हरदम हरकदम जीवन मे यू ही बना रहे।
रंगों के त्यौहार में सभी की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार|
“लाल” रंग आप के गालो के लिए
“काला” रंग आप के बालो के लिए
“नीला” रंग आप के आँखों के लिए
“पिला” रंग आप के हाथो के लिए
“गुलाबी” रंग आप के सपनो के लिए
“सफ़ेद” रंग आप के मन के लिए
“हरा” रंग आप के जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ
आपकी जिंदगी रंगीन हो …
इसी विश के साथ..
“हैप्पी होली”अर्जुन राणा
सम्पादक
आखरीआंख
डिजिटल मीडिया
उत्तराखंड