December 23, 2024

5 अप्रैल से उच प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा शुरू

बागेश्वर। होली के तुरंत बाद जिले के नौनिहालों को वार्षिक परीक्षा देनी होगी। आगामी पांच अप्रैल से उच प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा की शुरूआत होगी। शिक्षा विभाग परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। 12 अप्रैल तक परीक्षा संपन्न होंगी। 14 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। मुय शिक्षाधिकारी कार्यालय से जारी वार्षिक गृह परीक्षा की समय सारिणी के अनुसार परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न होंगी। शासन से जारी निर्देश के अनुसार इस बार की परीक्षा के लिए विद्यालय और छात्रों के पास उपलब्ध संसाधनों, विद्यालय संकलन की अवधि में किए गए अध्ययन/अध्यापन कार्य के अनुसार विद्यालय स्तर पर ही प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे। विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पाने वाले बचचों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प रखा गया है। हालांकि जिले में सभी बचे विद्यालय आ रहे हैं, जिसे देखते हुए यहां ऑफलाइन परीक्षा ही कराई जाएगी। समय कम होने के कारण शिक्षकों को परीक्षा के बाद रोजाना मूल्यांकन कार्य करना होगा। ताकि समय पर रिजल्ट का वितरण हो सके। परीक्षा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। इधर सीईओ पदमेंद्र सकलानी ने कहा कि परीक्षा को लेकर विद्यालयों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का सती से पालन कराया जाएगा।