December 23, 2024

होली के बाद वसूली अभियात तेज करेगा ऊर्जा निगम

बागेश्वर। लंबे समय से बिजली का बिल नहीं देने वाले उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं। ऊर्जा निगम होली के बाद इसकी वसूली के लिए अभियान चलाएगा। जरूरत पड़ी तो विद्युत कनेक्शन भी काटे जाएंगे। विभाग शत-प्रतिशत वसूली करेगा। पहले कार्रवाई बड़े बकायेदारों के खिलाफ होगी। इसके बाद अन्य पर कार्रवाई होगी। मालूम हो कि मार्च का महीना वित्त वर्ष का अंतिम वर्ष होता है। इसमें ऊर्जा निगम अपनी शत-प्रतिशत वसूली करता है। इस बार सरकार ने विद्युत भार कम कर बिजली के बिल जमा करने की छूट दी थी। कई उपभोक्ताओं ने इसका लाभ लिया और बिल जमा कर दिया, लेकिन कई उपभोक्ताओं ने इसके बाद भी बिल जमा नहीं किया, जिले में करीब 65 हजार घरेलू उपभोक्ता हैं और दस हजार व्यावसायिक। लंबित बिलों को लेकर अब होली के बाद वसूली अभियात तेज करेगा। 30 मार्च तक जो बिल जमा नहीं करेगा उसके खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई होगी। इसमें कई विद्यालय, विभाग के अलावा बड़े कारोबारी भी है। विभाग पहले बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई करेगा। बिलों को जमा करने के लिए विभाग ने छुट्टी के दिन भी काउंटर खोले हैं। इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान भी ले रहा है। इसके बावूजूद कई उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं।