April 26, 2024

कैबिनेट मंत्री भगत और क्षेत्रीय विधायक गहतोड़ी ने संयुक्त रूप से किया पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ

चपावत। उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का मंगलवार को ठुलीगाड़ में शुभारंभ हो गया है। फिलहाल एक माह तक प्रस्तावित मेले का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पांडे ने गत वर्षों की तरह पूजा कराई। पहले दिन करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाया। कोरोना को देखते हुए इस बार भी मेले की अवधि को तीन माह के स्थान पर एक माह किया गया है। साथ ही दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। मंगलवार को शुभारंभ पर डीएम विनीत तोमर और एसपी लोकेश्वर सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया। शुभारंभ के बाद कबीना मंत्री भगत और विधायक गहतोड़ी ने मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन, जिला पंचायत और मंदिर समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मां पूर्णागिरि धाम की पूरे देश में मान्यता है। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन कर मेले को विधिवत रूप से चलाना प्राथमिकता होनी चाहिए। लगातार दूसरे वर्ष मेले पर कोरोना का साया लगा है। इससे मेले की अवधि को कम किया गया है।