December 23, 2024

उडख़ुली के ग्रामीणों ने किया सड़क के लिए प्रदर्शन

बागेश्वर। गरुड़ तहसील के उडख़ुली गांव के ग्रामीणों ने सड़क के लिए जिला मुयालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने तल्ला उडख़ुली तक मोटर मार्ग की सुविधा देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्राम प्रधान राजन राम ने कहा कि गांव तक मोटर मार्ग की सुविधा के लिए लंबे समय से मांग की जाती रही है। परंतु उन्हें गुमराह किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि यह गांव पांच किमी की परिधि में फैला है। ग्रामीणों को यातायात की सुविधा नहीं मिलने से ग्रामीणों को दिक्कतें हो रही हैं। गांव से बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अब तक अनुसूचित बाहुल्य गांव को मोटर मार्ग की सुविधा नहीं देने पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने राजकीय जूनियर हाईस्कूल उडखुली से महेधार तल्ला बाखली- सणां सिमार तक मोटर मार्ग की सुविधा प्रदान करने की मांग की। डीएम विनीत कुमार ने इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।