‘ बाना सरूली; गीत का विमोचन
देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) देहरादून प्रेस क्लब में ‘बाना सरूली’ गीत विमोचन किया गया। इसमें नव गायक शुभम कण्डारी, संगीत रवि थपलियाल जी और गीतकार हैं। सुरेंद्र आगरकोटी यहाँ बाना सुरीली यह रोमांटिक गीत को पेश किया है।
गीत ऋषि परमार प्रोडक्शन के बैनर तले लांच किया गया। ऋषि परमार प्रोडक्शन में शामिल उत्तराखंड के हास्य कलाकार किसना बगोट और स्वर कोकिला मीना राणा, सुमन गौड़, भगवान चंद, रवि प्रसाद किशोर रावत कांता प्रसाद एसएस नेगी और उन्होंने इस सब का माल्यार्पण से स्वागत किया इस मौके पर सभी का स्वागत किया उत्तराखंड की हास्य कलाकार दीपक बंगवाल कार्यक्रम में शामिल थे। गीत एक बेहतरीन ऑडियो सॉन्ग जिसमें नव गायक शुभम कण्डारी और सुरेंद्र आगरकोटी जी ने इसमें लिरिक्स दीया है। यह गीत अपने आप में एक उत्तराखंड की संगीतमय वादियों को दिखाएगा है और महसूस करा पाए कि यह रोमांटिक उत्तराखंड के नाम और सिर्फ उत्तराखंड महसूस कर सकते इस मौके पर उत्तराखंड के कई जाने-माने कलाकार मौजूद रहे और उन्होंने इस ऑडियो गीत का विमोचन किया। ऋषि परमार प्रोडक्शन की टीम, ऋषि परमार (तिलक सिंह परमार) अनामिका,विकास परमार ,धर्मेन्द्र चैहान, शुभम कण्डारी, सुरेन्द्र आगरकोटी, अर्चना बिष्ट, नीति, नीलम,पूजा कण्डारी आदि उपस्थित रहे।