जिलाधिकारी रंजना राजगुरु व एसपी मुकेश कुमार ने किया मतदान, अधिक मतदान की जनता से की अपील
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) आज जिलाधिकारी रंजना राजगुरु व पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने वैणीमाधव वार्ड, भिटालगॉव में स्थित राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज के पश्चिमी बूथ में जाकर मतदान किया। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से भी अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। मतदान के बाद जिलाधिकारी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर पीठासीन अधिकारियों व मतदान कार्मिकों को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने के निर्देश दिये। अब जिलाधिकारी अन्य बूथों का निरीक्षण करेंगी।
इधर कन्ट्रोल रूम से प्राप्त ताजा समाचारों के अनुसार सुबह 10 बजेतक स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन हेतू नगर पालिका परिषद बागेश्वर का मतदान प्रतिशत 13.33 प्रतिशत और नगर पंचायत कपकोट का मतदान प्रतिशत 16.45 प्रतिशत बताया जा रहा है। जनपद का कुल मतदान 13.84 प्रतिशत हो चूका है। मतदान उच्चाधिकारियों के अनुसार अभीतक मतदान शान्ति पूर्वक चल रहा है।