November 22, 2024

मुकेश अंबानी, रतन टाटा के साथ 100 बिलियन डॉलर के क्लब में शामिल हुए गौतम अडाणी

नईदिल्ली ।  गौतम अडाणी के लिए साल 2020 सफलताओं से भरा रहा है. इस साल उनकी ग्रुप ऑफ कंपनीज ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके कारण उनकी कमाई में काफी इजाफा हुआ है. गौतम अडाणी का अडाणी ग्रुप अब 100 अरब डॉलर मार्केट कैप के प्रीमियम क्लब में शामिल हो गया है. इस क्लब में अभी केवल मुकेश अंबानी और रतन टाटा शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, अडाणी ग्रुप की कंपनियों का कुल मार्केट कैप 100 अरब डॉलर पार कर गया है. ग्रुप की छह कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं. पिछले एक साल में इन कंपनियों के मार्केट कैप में 480 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है. पहले इन कंपनियों का मार्केट कैप 1.34 लाख करोड़ रुपए था जो अब बढ़कर 7.85 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है.
पिछले एक साल में टाटा ग्रुप ने 99 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 65 फीसदी का गेन किया है. टाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज का कुल मार्केट कैप 18.15 लाख करोड़ रुपए है जबकि रिलायंस का मार्केट कैप 12.66 लाख करोड़ रुपए है. अडाणी ग्रुप ऑप कंपनीज में सबसे ज्यादा अडाणी टोटल गैस के शेयर ने 1234 फीसदी, अडाणी ग्रीन एनर्जी ने 686 फीसदी, अडाणी एंटरप्राइजेज ने 850 फीसदी और अडाणी ट्रांसमिशन ने 472 फीसदी का उछाल प्राप्त किया है.
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडाणी इस समय दुनिया के 16वें सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं. उनकी कुल संपत्ति 62.4 अरब डॉलर है. इस साल में उनकी संपत्ति में अब तक 28.6 अरब डॉलर का उछाल आया है. केवल 2021 की बात करें तो उनकी संपत्ति में दुनिया में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. इस लिहाज से गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज 18.7 अरब डॉलर की संपत्ति में उछाल के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

You may have missed