एक महीने में सबसे महंगा हुआ सोना
नईदिल्ली, । ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से मंगलवार को सोने और चांदी के भाव में तेजी आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून वायदा सोने का भाव 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, मई चांदी का दाम 0.74 फीसदी बढ़ा है. रुपए के मुकाबले डॉलर में मजबूती और यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में तेजी से सोने पर दबाव बना है. अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और हाल की ऊंचाई से ट्रेजरी यील्ड्स में गिरावट से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है.
सोने की कीमतों में हालिया कमजोरी के बावजूद कीमती धातु अगस्त के अपने हाई 56,200 से करीब 11,000 रुपए सस्ता है. वहीं, इस वर्ष की शुरुआत से सोने का भाव करीब 5,000 रुपए प्रति 10 ग्राम कम है. वैक्सीन रोलआउट और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में तेजी से वैश्विक रिकवरी की उम्मीद ने सोने पर दबाव डाला है. पिछले हफ्ते, सोने की कीमतें 44,100 रुपए प्रति 10 ग्राम तक गिर गईं थी, जो अप्रैल 2020 के बाद इसका न्यूनतम स्तर है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून वायदा सोना 181 रुपए की उछाल के साथ 45,530 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी रही. डॉलर में कमजोरी और यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में नरमी से सोने को सपोर्ट मिला. स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1.733.31 डॉलर प्रति औंस रहा.
एमसीएक्स पर मंगलवार को मई वायदा चांदी का भाव 480 रुपए की मजबूती के साथ 65,042 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले ट्रेडिंग सेशन में चांदी 0.9 फीसदी फिसलकर बंद हुआ था.
बता दें कि सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट रही. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 15 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 44949 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.
चांदी की बात करें तो उसमें भी 216 रुपए की गिरावट आई है. गिरावट के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में इसका भाव 64,222 रुपए प्रति किलोग्राम रही.