कार और 5लाख रुपये नहीं मिलने पर दूल्हे ने किया शादी से इंकार
काशीपुर। दहेज में ब्रेजा कार और पांच लाख रुपये नहीं मिलने पर दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया। आगामी 25 अप्रैल को शादी होनी थी। पीडि़त पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को ग्राम कचनालगाजी निवासी दिनेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने कहा उसकी बहन पूजा का रिश्ता ग्राम चित्तौड़ा सादात बिजली घर थाना जानसठ जिला मुजफरनगर (यूपी) निवासी युवक से तय हुआ था। 13 दिसंबर 2020 को मायके पक्ष के लोगों ने रोका और गोद भराई की रस्म भी पूरी की। इसमें युवक और उसके परिवार वालों को 51 हजार रुपये नगद, एक सोने की अंगूठी, 28 जोड़ी कपड़े, बिस्तर समेत अन्य सामान दिया। विवाह की तारीख 25 अप्रैल 2021 तय की गई है। हलवाई, टेंट, डेकोरेशन, लाइट, ब्यूटी पार्लर आदि को एडवांस देकर बुकिंग हो चुकी है। आरोप है दूल्हे के घर वाले अब ब्रेजा कार और पांच लाख रुपये नकद मांग रहे हैं। जब दहेज देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने अब शादी से इंकार कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।