ट्रंचिंग ग्राउंड में आग नहीं बुझने तक रोके रखीं कूड़ा गाडिय़ां
हल्द्वानी। ट्रंचिंग ग्राउंड में गुरुवार देर रात तक आग नहीं बुझने से आक्रोशित वनभूलपुरा के लोग पूरी रात धरने पर बैठे रहे। इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी, नैनीताल और भीमताल की कूड़ा गाडिय़ां अनलोड नहीं होने दीं। इस कारण हल्द्वानी में शुक्रवार कूड़ा नहीं उठ सका। मामले की गंभीरता देखते हुए सुबह करीब 11 बजे एसडीएम विवेक राय और प्रभारी सीओ प्रमोद साह मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाया गया कि आगे से आग लगने की सूरत में प्रशासन यहां पानी टैंकर भेजने के साथ सभी व्यवस्थाएं करेगा। तब लोगों ने अपना धरना खत्म किया। धरना दे रहे सपा प्रदेश महासचिव शोएब अहमद ने एसडीएम विवेक राय को हाईकोर्ट के एक आदेश की कॉपी दिखाई। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम लगाने के निर्देश दिए थे। मगर अभी तक नगर निगम व्यवस्था नहीं कर पाया है। ट्रंचिंग ग्राउंड में आग लगने की स्थिति में पानी, चूना आदि की व्यवस्था न होने की बात भी कही। बार-बार आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था न करने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि कूड़ा डलने से कोई समस्या नहीं है। मगर आग लगने की स्थिति पर नगर निगम आग बुझाने के लिए उचित प्रबंध करे। उन्होंने कहा कि अगर अब आग लगी तो धरना नहीं भूख-हड़ताल पर बैठ जाएंगे। एसडीएम विवेक राय ने नगर निगम प्रशासन को ट्रंचिंग ग्राउंड में आग लगने की स्थिति पर नियंत्रण के लिए नियमानुसार उचित प्रबंध करने को कहा है। धरना देने वालों में जियाउद्दीन कुरैशी, मो. असलम, जुनैद, आमिर, अतर अली, रिजवान आदि मौजूद रहे।
दमकल की चार गाडिय़ों ने बुझाई आग: एसडीएम के निर्देश के बाद मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाडिय़ां मौके पर भेजी गईं। इनके जरिए देर शाम तक आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद देर शाम नगर निगम ने शहर से कूड़ा उठवाया।