देश में फूटा कोरोना बम, )एक दिन में 1.69 लाख नए मरीज, 900 से ज्यादा की मौत
नई दिल्ली देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। सोमवार को देश में एक दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमण के मामलों के अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड करीब 1.69 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं और 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जो आंकड़े जारी किये है, वह किसी कोरोना बम विस्फोट से कम नहीं है। जिस तरह देश में कोरोना संक्रमण सुरसा की तरह मुहं बा रहा है उसमें कोरोना वायरस के नए मामले और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या ने लोगों में खौफ पैदा हो रहा है। देश में पिछले पांच दिन से लगातर एक लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। रविवार को यह संख्या 1.52 लाख के पार पहुंच गई।
छह महीने बाद 900 से ज्यादा मौतें
देश में नए संक्रमितों के साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में अब तक सर्वाधिक रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ कोरोना संक्रमण के 1,68,912 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,35,27,717 पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटों में 904 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया।कोविड से मरने वालों की संख्या 1,70,179 हो गई। यह पिछले 6 महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले पिछले साल 17 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों की मौत हुई थी।
अब तक 1.35 करोड़ लोग संक्रमित
देश में अब तक 1 करोड़ 35 लाख 25 हजार 379 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 21 लाख 53 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। 1 लाख 70 हजार 179 मरीजों की मौत हो गई।
भारत ने नए दैनिक मामलों में सबको पीछे छोड़ा
दुनिया भर में नए कोरोना मरीज मिलने के मामले में अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोड़कर भारत पहले नंबर पर आ गया है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे नंबर पर भारत था। ब्राजील को पीछे छोड़ भारत दूसरे नंबर पर आ गया है। सोमवार को अमेरिका में 47,864, भारत में 69,914 और 37,537 नए कोरोना मरीज मिले। बता दें कि दुनिया भर में भारत इकलौता देश है, जहां फिलहाल डेढ़ लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं।
टीकाकरण: 10.45 करोड़ से ज्यादा लोगों लगी वैक्सीन
देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण के तहत 45 साल से ऊपर वालों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं रविवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार दिवसीय टीका उत्सव शुरू किया है, जिसके तहत ज्यादा से लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। देश में अब तक 10,45,28,565 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
अब तक इतने लोगों की हुई जांच
देश में तेजी बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच कोरोना की जांच में तेजी लाई जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, रविवार शाम तक 25,78,06,986 नमूनों की कोविड जांच हो चुकी है। इनमें से 11,80,136 नमूनों की रविवार को जांच की गई है।