देश में बढ़ा कोरोना वायरस का खौफ ,एक दिन में फिर आए 3.60 लाख के पार नए मरीज
नई दिल्ली ,। भारत में कोरोना वायरस की नई लहर का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन पहले दैनिक मामलों में कमी के बाद पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.60 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और देश अब तक कोरोना के कारण एक दिन में रिकार्ड 3,293 लोगों की मौत ने देश में डर का माहौल पैदा कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में प्रतिदिन कोरोना के नए मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। मसलन देश में बीते 24 घंटों में 3,60,960 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 1,79,97,267 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 3293 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया, जिसके बाद देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 2,01,187 पहुंच गई। देश में कोरोना काल में अब तक एक दिन में 3000 से अधिक लोगों की मौत पहली बार हुई है। बुधवार को दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में मिले नए कोरोना मरीज और कोविड से होने वाली मौतों की सबसे अधिक संख्या है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढऩे के चलते सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। वहीं शमशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। कई जगह श्मशान घाट पर जगह नहीं होने के चलते पार्कों में शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
सक्रीय मरीजों की संख्या 29.78 लाख के पार
देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 2,61,162 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 1,48,17,371 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढक़र 29,78,709 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक भारत में है।
अब तक 14.78 करोड़ का टीकाकरण
देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 14,78,27,367 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। बता दें कि 1 मई से कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होने वाला है, इसमें 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा।