December 22, 2024

डीएम विनीत कुमार ने की 18 वर्ष से अधिक वालो से टीकाकरण की अपील, सीएससी सेंटर में भी होगा पंजीकरण

बागेश्वर ।  01 मई, 2021 से लगने वाले कोविड-19 टीकाकरण के लिए के जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जनपद के 18 से 44 वर्ष तक लोगो से अपील की है कि वे अपने टीकाकरण के लिए पंजीकरण www.cowin.gov.in पर अपने मोबाईल नंबर से स्वंय के साथ ही अपने तीन अन्य परिवार के सदस्यों का भी पंजीकरण करा सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपना पंजीकरण किन्ही कारणों से अपने मोबाईल नंबर से नहीं करा पाते हैं तो वे अपना पंजीकरण अपने नजदीकी सीएससी सेंटर एवं नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर में करा सकते है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ रही दूसरी लहर के दृष्टिगत इसके रोकथाम एवं बेहतर उचार के लिए सभी से कोविड-19 का टीका अवश्य लगाने की अपील की है, ताकि इस संकमण को आमजनमानस में फैलने से रोकने में सफल हो सकें।