बागेश्वर पुलिस की कड़ी कार्यवाही: रात्रि कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने पर किये 03 आरोपी गिरफ्तार
बागेश्वर । श्री अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडालाइन का पालन कराये जाने एवं रात्रि कर्फ्यू के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।*
उक्त निर्देशों के क्रम में दिनांकः 28-04-2021 को *श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान कोतवाली पुलिस टीम को* नगर क्षेत्रान्तर्गत तहसील रोड पी0डब्ल्यू0डी0 कालोनी के पास रात्रि में कुछ लोग कोविड-19 के दृष्टिगत लागू रात्रि कर्फ्यू के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए मिले। इस पर पुलिस टीम द्वारा नियमों का उल्लंघन कर रहे हर्षित नेगी, मनोज सिंह बिष्ट व पंकज जोशी को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली में मु0अ0सं0- 30/21, 31/21 व 32/21 धारा- 188 भा0द0वि0 व 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।