September 19, 2024

दो अवैध हथियारों सहित युवक गिरफ्तार व 1लाख बीस हजार के चोरी का माल भी किया बरामद

अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) सुश्री पी0रेणुका देवी, वरिष्ठ पुुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा विगत दिनों नगर अल्मोड़ा में हुई *चोरी की घटनाओं को रोकने* एवं अभियुक्तों का पता लगाकर माल बरामदगी करने के निर्देश पर व0उ0नि0 श्री नीरज सिंह भाकुनी, उ0नि0 गौरव जोशी, उ0नि0 देवेन्द्र सामन्त कोतवाली अल्मोड़ा व का0 संदीप, का0 हेमन्त, का0 अशोक बुदियाल, का0 त्रिलोक एसओजी अल्मोड़ा की गठित *संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी- पतारसी एवं वाहन चैंकिंग के दौरान* एक युवक अकेला आयकर भवन वाली रोड से बलढ़ोटी तिराहे पर आता दिखाई दिया जो कि पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा *प्रतीक भारती पुत्र सुमन लाल भारती निवासी- मकेड़ी*, जिला अल्मोड़ा को *संदिग्ध प्रतीत होने पर* रोककर पूछ-ताछ व तलाशी लिये जाने पर प्रतीक भारती के कब्जे से *दो अस्लाहें* बरामद हुये *(01 रिवाल्वर देशी मय होलस्टर, 08 जिन्दा कारतूस .32 बोर व 01 तमंचा देशी 03 अदद कारतूस .315 बोर )* अभियुक्त प्रतीक भारती को अवैध शस्त्र रखने पर *गिरफ्तार कर* थाना कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 123/18 धारा- 25 आर्म्स अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त *प्रतीक भारती के विरुद्ध वर्ष 2017 में* थाना प्रेमनगर देहरादून में *एनडीपीएस एक्ट* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त मुख्य रूप से *चरस, स्मैक* आदि की *तस्करी* कर युवाओं को उपलब्ध कराता है तथा *गैंगस्टर की फिल्म देखने का शौकीन है।* इसकी एक बिना कागज की खुली जीप- यू0पी0-07-बी-7108 को कोतवाली पुलिस द्वारा चैंकिंग के दौरान दिनाॅक- 11.04.2018 को सीज भी की गयी है। अभियुक्त अपने पास रखे उक्त अवैध शस्त्रों को बेचकर नया शस्त्र खरीदने के फिराक में था।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उ0नि0 श्री नीरज सिंह भाकुनी, उ0नि0 गौरव जोशी, उ0नि0 देवेन्द्र सामन्त कोतवाली अल्मोड़ा का0 संदीप, का0 हेमन्त, का0 अशोक बुदियाल, का0 त्रिलोक एसओजी अल्मोड़ा शामिल रहै ।
पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से एक रिवाल्वर देशी मय होलस्टर तथा 08 जिन्दा कारतूस .32 बोर और एक तमंचा देशी 03 अदद कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।।
वही दूसरे एक चोरी के मामले में पुलिस ने चोरी के माल समेत एक युवक को दबोचा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिनाॅक- 19.11.2018 को इन्द्र सिंह मेहता निवासी- पोखरखाली, अल्मोड़ा द्वारा अपने *घर में ताला तोड़कर 50,000 रूपये नगदी, सोने की अंगूठी, कैमरा व अन्य सामान के चोरी होने* के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 122/2018 धारा- 457, 380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त अभियोग में माल एवं अभियुक्त का पता लगाने हेतु *सुश्री पी0रेणुका देवी, वरिष्ठ पुुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा* वरिष्ठ उ0नि0 श्री नीरज सिंह भाकुनी, उ0नि0 नवीन जोशी, का0 संदीप पाटनी कोतवाली अल्मोड़ा व का0 संदीप, का0 हेमन्त, का0 अशोक बुदियाल, का0 त्रिलोक एसओजी अल्मोड़ा की गठित संयुक्त टीम की गयी। उक्त टीम द्वारा *सुरागरसी-पतारसी* के उपरान्त आज दिनाॅक- 21.11.2018 को *पवन उम्र- 21 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह* निवासी- पोखरखाली अल्मोड़ा को *गिरफ्तार कर* उसके कब्जे से उक्त अभियोग में चोरी गया माल व *नगदी 45000 रूपये नगद, सोने की अंगूठी, बैग, ट्रैकसूट, पहचान पत्र व बैंक के कागजात आदि बरामद किया गया है।* पूछ-ताछ पर बताया कि *पवन सिंह चरस, स्मैक आदि नशे का आदि है* अपने घर से काफी दिनों के लिए समय-समय पर गायब रहता है।
*इसके अतिरिक्त वर्ष 2017* में हरीश काण्डपाल पुत्र श्री गोपाल दत्त काण्डपाल निवासी- पूर्वी पोखर खाली निकट होमगार्ड कार्यालय अल्मोड़ा के घर में दिनाॅक- 28.03.2017 की रात्रि में की गयी चोरी के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में पंजीकृत मु0अ0सं0- 24/2017 धारा- 380 भादवि में चोरी गये जेवर आदि में से *सात अंगूठी सोने की, एक नथ, तीन नाक की फुल्ली, तीन जोड़े कान के टाॅप्स (कुल कीमत- एक लाख बीस हजार रूपये)* भी अभियुक्त पवन से बरामद किया गया है।
इस टीम में व0उ0नि0 श्री नीरज सिंह भाकुनी, उ0नि0 नवीन जोशी का0 संदीप पाटनी कोतवाली अल्मोड़ा का0 संदीप, हेमन्त, अशोक बुदियाल, त्रिलोक, व दिनेश एसओजी अल्मोड़ा शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि इसके पास से 45000 हजार रुई नकद
*सोने की अंगूठी, बैग, ट्रैकसूट, पहचान पत्र व बैंक के कागजात बरामद किए गए।
दूसरी रपट में ऐसी के पास से *सात अंगूठी सोने की *एक नथ**तीन नाक की फ़ुल्ली* व *तीन जोड़े कान के टाॅप्स जिनकी कुल कीमत एक लाख बीस हजार रुपये आंकी जा रही है बरामद किए गए।
इस बड़ी चोरी के खुलासे पर शहर के लोगो ने राहत की साँस ली है।और उसका पुलिस के प्रति विश्वास में भी बृद्धि हुई है ।