December 22, 2024

बागेश्वर में पर्यटन को बढ़ावा देने को डीएम ने दिए निर्देश

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) ,उत्तराखण्ड सरकार पर्यटन को बढावा देने के लिए अनेक अभिनव प्रयोग कर रही है इसी उद्देश्य से प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के निर्देशों के क्रम में एक टीम आई.पी.ग्लोवल लिमिटेड जनपद बागेश्वर में भ्रमण पर आयी है।
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने एक आवश्यक बैठक पर्यटन से जुड़े अधिकारियों व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ आज कलेक्ट्रेट में बैठक की। उन्होंने जनपद बागेश्वर के गरूड़ क्षेत्र जो कत्यूरी राजाओं के समय से अपनी विविधता को संजोये हुई है पूरे प्रदेश में वर्तमान में इस क्षेत्र का चयन किया गया है। इसका उद्देश्य वहाॅ पर आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ-साथ वहाॅ पर पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देना है, इसलिए उन्होंने जनपद के सुदूरवर्ती पर्यटन स्थलों यथा पिण्डारी ग्लेशियर, सुन्दरढूंगा, कौसानी, बैजनाथ, गरूड,़ कोटभ्रमरी अनाशक्ति आश्रम कौसानी, जौलकाण्डे, देवलधार सहित अन्य पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश पर्यटन अधिकारी सहित भ्रमण पर आयी टीम को दिये। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि देहरादून से आये आईपीएल ग्लोवल लिमिटेड टीम के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्य में तेजी लायें।
जिलाधिकारी ने जनपद बागेश्वर में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है यहाॅ पर कौसानी स्थित पर्यटन स्थल में देश व विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक आते है वहाॅ पर उन्हें वाहन पार्किंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाऐं प्राथमिकता के साथ मुहैया करानी होगी। उन्होंने कहा कि बैजनाथ स्थित झील को विकसित करने के साथ-साथ वहाॅ पर बृज का निर्माण पर भी जोर दिया।
जिलाधिकारी ने अनाशक्ति आश्रम कौसानी में राष्ट्रपिता महात्मागाॅधी ने अपने उत्तरखण्ड भ्रमण के दौरान प्रवास किया था उस समय की स्मृतियों को ताजा रखने के लिए वहाॅ पर उपलब्ध अभिलेखों कों संरक्षित रखने के साथ साथ अनेक स्थानों पर शिलापठ लगाकर लोगों को उस स्थल के बारे में जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
साथ ही उन्होंने बागेश्वर के सरयू व गोमती के संगम पर स्नान घाट सहित अन्य जो आधारभूत सुविधाऐं मुहैया कराई जानी है उसके लिए भी एक ठोस कार्य योजना तैयार करने कहा कहा। बैठक में जिलाधिकारी ने देहरादून से आयी टीम व जिला पर्यटन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में जो भी कार्य किए जाऐंगे इसके लिए स्थलीय भ्रमण कर एक बुकलैट तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि चयनित किए हुए कार्यों को प्राथमिकता के साथ कराया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, संयुक्त मजिस्ट्रेट कपकोट नरेन्द्र भण्डारी, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्य, आई ग्लोवल टीम से अमरेश मिश्रा व शायली आदि मौजूद थे।