नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे मुख्यमंत्री : धीरेंद्र प्रताप
देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) नगर निकाय चुनाव मे खासतौर पर डोईवाला क्षेत्र मे भाजपा प्रत्याशी की करारी हार को देखते हुए उत्तराखंड काग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेन्द्र प्रताप ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत से नैतिकता के आधार पर तत्काल त्यागपत्र देने की मांग की है। धीरेन्द्र प्रताप ने कहा है चुकि मुख्यमंत्री अपनी विधानसभा मंे ही जनादेश खो चुके हैं, इसलिए उन्हे मुख्यमंत्री पद पर नैतिकता के आधार पर रहने का कोई अधिकार नही है।