देश में कोरोना वायरस का कहर जारी ,-24 घंटे में 3.82 लाख नए मरीज
नई दिल्ली , । देश में कोरोना महामारी का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले तीन दिन में आई कमी के बाद पिछले एक दिन में फिर से नए मामलों में बढोतरी दर्ज की गई है। यानि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3.82 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किये गये, जबकि 3780 लोगों को कोरोना ने अपने काल का ग्रास बनाकर मौत के मुहं में धकेल दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,82,315 नए मामले सामने आए और 3780 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि बीते 24 घंटे में तीन लाख से ही ज्यादा मरीज ठीक होकर अपन घर वापस लौटे हैं। मसलन 24 घंटे में देश में 3,38,439 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में अब कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,69,51,731 हो गया है। इतना ही नहीं कोरोना से संक्रमित मामलों का आंकड़ा दो करोड़ के पार चला गया है।
सक्रीय मरीजों की संख्या बढ़ी
देश में पिछले कई दिनों ने संक्रमित मामले, एक दिन में ठीक हुए मामले से काफी ज्यादा आ रहे हैं। जिसकी वजह से देश के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ गई है। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 34 लाख के पार चली गई है। वहीं 2,26,188 मरीजों ने इस वायरस के आगे दम तोड़ दिया है। वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश में 16,04,94,188 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
16 करोड़ से अधिक को लगी वैक्सीन
भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 16 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को रात आठ बजे तक टीके की करीब 11.5 लाख खुराकें दी गई हैं। मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 18-44 आयु वर्ग के 2,29,999 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई। उन्होंने बताया कि 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 18-44 आयु वर्ग के 6,62,619 लोगों ने टीके की पहली खुराक लगवाई है।