November 22, 2024

मंडी  भाव : खाद्य तेलों में तेजी, सरसों कच्ची घानी 2,680 रुपये टिन, चना कांटा, मूंग, उड़द के बढ़े भाव

नई दिल्ली । विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और त्योहारी मांग निकलने से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में सरसों, सोयाबीन तेल तिलहन और सीपीओ तेल सहित लगभग सभी खाद्य तेलों के भाव में तेजी का रुख रहा।  महाराष्ट्र के लातूर किर्ती में सोयाबीन बीज का प्लांट डिलीवरी भाव 8,300 रुपये च्न्टिल से बढ़ाकर 8,450 रुपये च्न्टिल कर दिया गया है। इसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अलग से लगना है।
सूत्रों ने कहा कि बढ़ते स्थानीय मांग को देखते हुए सरकार को सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) के निर्यात पर रोक लगानी चाहिये। उल्लेखनीय है कि बेहतर सोयाबीन दाने की कमी की वजह से 60-70 प्रतिशत परेाई मिलें बंद हो चुकी हैं। ये संयंत्र किसी तरह माल इक_ा कर महीने में 5-10 दिन ही अपना संयंत्र चला पा रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि मांग बढऩे से बिनौला में सुधार आया वहीं सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहन के भाव पूर्ववत रहे। मांग निकलने और विदेशों में खाद्य तेल कीमतों में सुधार की वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें भी मजबूती के साथ बंद हुईं।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति च्ंिटल)
सरसों तिलहन – 7,655 – 7,705 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली दाना – 5,895 – 6,040 रुपये।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,500 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,235 – 2,365 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,110 रुपये प्रति च्ंिटल।
सरसों पक्की घानी- 2,470 -2,520 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,570 – 2,680 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,910 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,800 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,460 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,230 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,210 रुपये।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,120 रुपये।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,020 (बिना जीएसटी के)
सोयाबीन दाना 8,125 – 8,175, सोयाबीन लूज 8,020 – 8,120 रुपये
मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये
इंदौर में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड के भाव में कमी
तिलहन
सोयाबीन 8000 से 8100,
सरसों (निमाड़ी) 6300 से 6400,
टोली 5000 से 5100 रुपये प्रति च्ंिटल।
तेल
मूंगफली तेल इंदौर 1450 से 1460,
सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1385 से 1390,
सोयाबीन साल्वेंट 1320 से 1325,
पाम तेल 1285 से 1290 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।
कपास्या खली
कपास्या खली इंदौर 1950,
कपास्या खली देवास 1950,
कपास्या खली उज्जैन 1950,
कपास्या खली खंडवा 1925,
कपास्या खली बुरहानपुर 1925 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।
कपास्या खली अकोला 2750 रुपये प्रति च्ंिटल।
चना कांटा, मूंग, उड़द के भाव में तेजी, दालें महंगी
इंदौर के संयोगितागंज अनाज मंडी में मंगलवार को चना कांटा 100 रुपये, मूंग 100 रुपये और उड़द के भाव में 200 रुपये प्रति च्ंिटल की तेजी हुई। आज तुअर (अरहर) दाल 100 रुपये, मसूर दाल 100 रुपये एवं चना की दाल 50 रुपये प्रति च्ंिटल महंगी बिकी।
दलहन
चना (कांटा) 5000 से 5025,
मसूर 6250 से 6300,
तुअर (अरहर) निमाड़ी 5500 से 6200, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6450 से 6500, तुअर (कर्नाटक) 6600 से 6800,
मूंग 6300 से 6350, मूंग हल्की 5700 से 5900,
उड़द 6100 से 6600, हल्की 5500 से 5800 रुपये प्रति च्ंिटल।
दाल
तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8600 से 8700,
तुअर दाल फूल 8800 से 9000,
तुअर दाल बोल्ड 9100 से 9500,
आयातित तुअर दाल 8400 से 8500,
चना दाल 6000 से 6600,
मसूर दाल 7250 से 7550,
मूंग दाल 6800 से 7100,
मूंग मोगर 7900 से 8200,
उड़द दाल 8600 से 8900,
उड़द मोगर 9000 से 9400 रुपये प्रति च्ंिटल।
चावल
बासमती (921) 9000 से 9500,
तिबार 7500 से 8000,
दुबार 6500 से 7000,
मिनी दुबार 5500 से 6000,
मोगरा 3500 से 5500,
बासमती सैला 5000 से 7000,
कालीमूंछ 6800 से 7000,
राजभोग 5800 से 6000,
दूबराज 3500 से 4000,
परमल 2700 से 2850,
हंसा सैला 2600 से 2750,
हंसा सफेद 2400 से 2500,
पोहा 3200 से 3700 रुपये प्रति च्ंिटल।
किराना
शक्कर 3350 से 3400, शक्कर मोटा दाना 3450 से 3500 रुपये प्रति च्ंिटल।
गुड़ भेली 3550 से 3600, गुड़ कटोरा 3750 से 3800, गुड़ लड्डू 3800 से 3850, गुड़ मालवी 4000 से 4050 रुपये प्रति च्ंिटल।
खोपरा गोला 185 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम
खोपरा बूरा 2450 से 3550 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।
हल्दी (खड़ी) सांगली 158 से 160, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 110 से 130, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम।
साबूदाना 4400 से 5300, पैकिंग में 5700 से 5800 रुपये प्रति च्ंिटल।
गेहूं आटा 1100, मैदा 1120, रवा 1200, चना बेसन 3400 से 3425 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

You may have missed