December 21, 2024

7अगस्त तक कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करें: सीएमओ

बागेश्वर। मुय चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टटा ने जनपद में सात अगस्त तक कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था में ध्यान देने व प्रत्येक व्यक्ति को चिकित्सालय से ही दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनपद के स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी की बैठक लेते हुए सीएमओ ने कहा कि अब तक जनपद में वैक्सीनेशन के कार्य में महत्वपूर्ण कार्य किया है। कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर सात अगस्त तक लक्ष्य पूर्ण करने का प्रयास करें। कहा कि मिलकरयह प्रयास किया जाय कि जनपद में कोई भी बिना कोविड वैक्सीनेशन के लिए न रहे इसके लिए प्रयास किया जाय। कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मचारी जनता को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए हमेशा तत्पर रहें तथा दूरस्थ क्षेत्रों में मरीजों को लाने ले जाने के लिए डोली की व्यवस्था की जाय। उन्होंने जनपद में 0 से 18 व 12 वर्ष से कम बचों का अलग अलग डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही एंबुलेंस में आवश्यक उपकरण लगाने को कहा। बैठक के बाद सीएमओ ने जिला चिकित्सालय व कपकोट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया तथा वहां पर साफ सफाई के निर्देश दिए। कहा कि चिकित्सालयों में आपदा समेत किसी भी बीमारी से निपटने के लिए हर वक्त इमरजेंसी कक्ष में दवाइयां व आवश्यक उपकरण हों तांकि जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने मरीजों को प्रत्येक दवाइयां चिकित्सालय से ही उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में डॉ. राकेश गुंयाल, डॉ. वीरेंद्र रावत, डॉ. हरीश पोखरिया आदि उपस्थित थे।