November 23, 2024

5 निकायों में चुनाव फरवरी तक सम्भव

देहरादून ( आखरीआंख समाचार ) प्रदेश सरकार पांच नगर निकायों में अगले साल फरवरी तक चुनाव करा सकती है। सेलाकुई के बाद भतरौंजखान नगर पंचायत की कानूनी बाधा भी दूर हो गई है। इसके बाद, अब सरकार नगर निगम रुड़की, नगर पालिका श्रीनगर और बाजपुर के साथ ही इन दो नगर पंचायतों में भी चुनाव की तैयारी में जुटने जा रही है। हाईकोर्ट ने सरकार को पूर्व में 31 दिसंबर 2018 तक रुड़की और बाजपुर नगर निकाय के चुनाव कराने के आदेश दिए थे, मगर इस समयावधि में यह संभव नहीं दिखाई दे रहा है। सरकार हाईकोर्ट में जल्द ही अपना पक्ष रखने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, सरकार दो की जगह पांचों नगर निकायों में चुनाव कराने की मंशा हाईकोर्ट के सामने रखेगी। प्रदेश के 84 नगर निकायों में अभी कुछ दिन पहले ही चुनाव हुए हैं। रुड़की, बाजपुर, श्रीनगर, सेलाकुई और भतरौंजखान चुनाव प्रक्रिया से बाहर रहे। ये पांचों नगर निकाय वे हैं, जो बहुत बुरी तरह कानूनी दांवपेंच में उलझे रहे। चुनाव से पूर्व रुड़की, बाजपुर और श्रीनगर के मामले में कानूनी अड़चन तो दूर हुई, लेकिन सीमा विस्तार, परिसीमन और आरक्षण जैसी प्रक्रिया पूरी न होने के कारण यहां चुनाव नहीं कराए जा सके। सेलाकुई और भतरौंजखान नगर पंचायत के कानूनी प्रकरण चुनाव के बाद अब निस्तारित हो गए हैं। हाईकोर्ट ने 20 नवंबर 18 को सेलाकुई नगर पंचायत के वजूद को बरकरार रखने के लिए रास्ता खोल दिया। 2016 में नगर पंचायत गठन के तुरंत बाद स्टे की जद में आए भतरौंजखान नगर पंचायत के मामले में भी सरकार के लिए अब खुशखबरी आ गई है। इन स्थितियों के बाद, पहले जो सरकार सिर्फ तीन निकायों में चुनाव की तैयारी कर रही थी, उसनी प्राथमिकता में अब पांच निकायों में चुनाव कराना शामिल हो गया है।