November 22, 2024

पीएम आवास योजना में अपात्रों लोगों को दिया जा रहा लाभ

विकासनगर। फेडिज कपसाड़ वेल्फेयर एसोसिएशन ने कहा कि प्रशासन राजनीतिक दबाव में आकर अपात्र लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ दे रहा है। जबकि वे कई बार उचाधिकारियों से मिलकर सबूत पेशकर अपात्र लोगों को लाभ न देने की मांग कर चुके हैं। लेकिन प्रशासन जिद पर अड़कर अपात्र लोगों को लाभ देने पर आमादा है। फेडिज कपसाड़ वेल्फेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. पूजा गौड़ ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत वास्तविक लोगों को लाभ मिलना चाहिए। कहा कि कई ऐसे मामले सामने आये कि जिसमें अपात्र लोग योजना का लाभ ले रहे हैं। इस मामले में उन्होने तथ्यों व सबूतों के साथ उचाधिकारियों के सामने उठाया। जिसमें जांच करने की तैयारी हो गयी। मिलीभगत करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी तैयारी चली। लेकिन एकाएक मामले ने करवट बदल दी। कहा कि न जाने प्रशासन किस राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है कि सारी जांच रोककर फिर से अपात्र लोगों को लाभ दिया जाने लगा है। लेकिन वे अपनी मुहिम को जारी रखेंगी। कहा कि आखिर कोई न कोई ऐसा अधिकारी सामने आयेगा जो इस मामले में न्याय करेगा और वास्तविक लोगों को लाभ दिलाकर अपात्रों व मिलीभगत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

You may have missed