उत्तराखंड सीएससी मुखिया ललित बोरा ने ली बागेश्वर सीएससी संचालको की सुध

बागेश्वर। आज उत्तराखंड के सीएससी हेड ललित बोरा ने अपने सहयोगी प्रदेश पदाधिकारियो के साथ बागेश्वर जनपद के दौरा किया ।
बागेश्वर के तहसील सभागार में जनपद के दर्जनों सीएससी संचालको ने उनका सत्कार व अभिनन्दन किया।
प्रदेश सीएससी मुखिया ने सभागार में अपने सम्बोधन में सीएससी द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न प्रोग्रामिंग के बारे में उपस्थित सभी वीएलई को विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।
श्री बोरा ने सभी सीएससी संचालको से पीएमजी दिशा , डीजी पे व अनेक एकेडेमिक कोर्सेज को गाँव गाँव मे प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने सभी से डिजिटल ग्राम बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर अपनी भी आमदनी बढ़ाने का भी गुरु मंत्र दिया। और कहा कि यदि किसी को भी कोई भी प्रोग्राम के संचालन में कोई भी परेशानी होती है तो वह उनसे निःसंकोच सम्पर्क कर सकते हैं।
बागेश्वर सीएससी संचालको ने प्रदेश मुखिया को बताया कि जिले में काफी लंबे अर्से से जिला मैनेजर न होने के कारण उन्हें अनेक समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा हैं ।
सभी लोगो ने एकमत से कहा कि उन्हें अनेक योजनाओं में कार्य नही दिया जा रहा हैं ।कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंख्या कम होने के कारण उनके कार्य मे भी कमी आती हैं। जिसपर सीएससी को विशेष ध्यान देने की भी जरूरत हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की उपलब्धता भी बार 2 बाधित होती रहती हैं। उनका कहना था कि ऐसे जगहों पर ग्रेडेशन में छूट देने की महती आवश्यकता है।
उनके साथ स्टेट प्रोग्राम मैनेजर संदीप शर्मा व सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज बिष्ट ने भी उपस्थित सभी लोगो की समस्याओं का समाधान किया ।