पुजारा शतक के करीब, रोहित का अर्धशतक, भारत का मैच बचाने के लिए संघर्ष
तीन रन की जीत से जिम्बाब्वे ने बनाई बढ़त
डब्लिन, । विकेटकीपर रेजिस चकाब्वा की 47 रन की शानदार पारी और रयान बर्ल (22 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को शुक्रवार को पहले टी-20 मुकाबले में रोमांचक संघर्ष में तीन रन से पराजित कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 117 रन बनाये लेकिन उसने अपने इस छोटे स्कोर का बखूबी बचाव करते हुए आयरलैंड को नौ विकेट पर 114 रन के स्कोर पर रोककर रोमांचक जीत हासिल की।आयरलैंड की तरफ से आठवें नंबर के बल्लेबाज सिमी सिंह ने संघर्ष करते हुए 22 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाये लेकिन वह टीम को जीत की मंजिल पर नहीं ले जा पाए। चकाब्वा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
००
)मैट हेनरी बंगलादेश में न्यूजीलैंड टीम से जुड़ेंगे
ढाका, । तेज गेंदबाज मैट हेनरी को बंगलादेश के खिलाफ आगामी एक सितंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बल्लेबाज फिन एलन के स्थान पर न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है। दरअसल एलन के ढाका पहुंचने पर कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हेनरी बंगलादेश पहुंचे हैं, हालांकि उन्हें एक रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है, क्योंकि एलन न्यूजीलैंड टीम के साथ बने रहेंगे और टीम के डॉक्टर पैट मैकहग द्वारा उनकी लगातार निगरानी की जाएगी।
29 वर्षीय हेनरी को शुरू में केवल न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे के लिए चुना गया था, लेकिन अब वह ढाका में टीम में शामिल होने के लिए सोमवार को न्यूजीलैंड से बंगलादेश जाएंगे। उल्लेखनीय है कि हेनरी ने आखिरी बार चार साल पहले बंगलादेश के खिलाफ नेपियर में टी-20 मैच खेला था। उन्होंने अपने अब तक के करियर में छह टी-20 मैचों में सात विकेट लिए हैं। वह केवल दिसंबर 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पदार्पण में विकेट नहीं ले पाए थे।
न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने स्वीकार किया है कि हेनरी सीधा एलन की जगह नहीं लेंगे, हालांकि उन्हें लगता है कि वह टीम में संतुलन लाएंगे, जिससे गेंदबाजी कार्यभार में मदद मिलेगी। उन्होंने एक बयान में कहा, यकीनन हेनरी फिन के समान प्रतिस्थापन नहीं हैं, लेकिन वह हमारे चयन विकल्पों का विस्तार करते हैं और वर्तमान परिस्थितियों में इतने कम समय में टीम में शामिल होने के लिए सबसे उचित खिलाड़ी हैं। उन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग गए हैं और उनकी वापसी के लिए पहले से ही एक एमआईक्यू बेड आवंटित किया गया है। वर्तमान परिवेश में, हम खिलाडिय़ों के कार्यभार को सावधानीपूर्वक संतुलित करने की आवश्यकता के प्रति सचेत रहेंगे।
००
पुजारा शतक के करीब, रोहित का अर्धशतक, भारत का मैच बचाने के लिए संघर्ष
लीड्स, । श्रीमान भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड के खिलाफ यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को दूसरी पारी में नाबाद 91 रन बनाकर शतक के करीब पहुंच चुके हैं और उनकी ओपनर रोहित शर्मा (59) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन की शानदार साझेदारियों की बदौलत भारत ने तीसरे दिन स्टंप्स तक संघर्ष करते हुए दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 215 रन बना लिए हैं तथा पारी की हार से बचने के लिए उसे अभी 139 रन और बनाने हैं।
काफी समय से फॉर्म वापस पाने की तलाश में लगे पुजारा ने सही समय पर फॉर्म में वापसी की और वह 180 गेंदों पर 91 रन की पारी में 15 चौके लगा चुके हैं। पुजारा को रोहित शर्मा का अच्छा साथ मिला जिन्होंने चायकाल के बाद ओली रॉबिन्सन की गेंद पर पगबाधा होने से पहले 156 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की नदद से 59 रन बनाये। रोहित का यह 14 वां अर्धशतक था।
रोहित का विकेट निकलने के बाद पुजारा को विराट के रूप में एक और अच्छा जोड़ीदार मिला। विराट ने अब तक 94 गेंदों पर नाबाद 45 रन में छह चौके लगाए हैं। पुजारा और विराट ने तीसरे दिन का खेल खराब रौशनी के कारण चार ओवर पहले समाप्त किये जाने तक तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 196 गेंदों पर 99 रन जोड़ डाले हैं।
इससे पहले सुबह के सत्र में भारत ने अपने ओपनर लोकेश राहुल को गंवाया था। राहुल क्रैग ओवर्टन की गेंद पर स्लिप पर खड़े जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट हुए। लंच के समय रोहित शर्मा 25 रन पर खेल रहे थे ।
इंग्लैंड की टीम आज पहली पारी में 432 रन पर ऑल आउट हुई। इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 423 रन से आगे खेलना शुरू किया। लीड को और बढ़ाने के मकसद से क्रैग ओवर्टन और ऑली रॉबिंसन मैदान पर उतरे, लेकिन वह सुबह के सत्र में महज 3.2 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर सके। परिणामस्वरूप लीड में केवल नौ रन और जुड़े। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी 28 ओवर में 95 रन पर चार विकेट लेकर सबसे सफल रहे जबकि हसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिले। इशांत शर्मा को 92 रन देकर कोई विकेट हाथ नहीं लगा।
००
)टेबल टेनिस में भाविनाबेन ने रचा इतिहास, पैरालम्पिक फाइनल में
0-चीन की मियाओ झांग को क्लास 4 वर्ग के कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया
टोक्यो, । भारत की भाविनाबेन पटेल लगातार इतिहास रचते हुए पैरालम्पिक टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई जिन्होंने चीन की मियाओ झांग को क्लास 4 वर्ग के कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया। पटेल ने दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर भारतीय खेमे में भी सभी को चौंका दिया। अब उनका सामना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की यिंग झोउ से होगा। गुजरात के मैहसाणा जिले में एक छोटी परचून की दुकान चलाने वाले हंसमुखभाई पटेल की बेटी भाविना को पदक का दावेदार भी नहीं माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। बारह महीने की उम्र में पोलियो की शिकार हुई पटेल ने कहा, ‘जब मैं यहां आई तो मैने सिर्फ अपना शत प्रतिशत देने के बारे में सोचा था। अगर ऐसा कर सकी तो पदक अपने आप मिलेगा। मैने यही सोचा था।ज् उन्होंने कहा, ‘अगर मैं इसी आत्मविश्वास से अपने देशवासियों के आशीर्वाद के साथ खेलती रही तो कल स्वर्ण जरूर मिलेगा। मैं फाइनल के लिये तैयार हूं और अपना शत प्रतिशत दूंगी।ज् व्हीलचेयर पर खेलने वाली पटेल ने पहला गेम गंवा दिया लेकिन बाद में दोनों गेम जीतकर शानदार वापसी की। तीसरा गेम जीतने में उन्हें चार मिनट ही लगे। चौथे गेम में चीनी खिलाड़ी ने फिर वापसी की लेकिन निर्णायक पांचवें गेम में पटेल ने रोमांचक जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश किया।
पटेल ने चर्टर फाइनल में 2016 रियो पैरालम्पिक की स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को हराया था। पटेल ने 13 साल पहले अहमदाबाद के वस्त्रापुर इलाके में नेत्रहीन संघ में खेलना शुरू किया जहां वह दिव्यांगों के लिये आईटीआई की छात्रा थी। बाद में उन्होंने दृष्टिदोष वाले बच्चों को टेबल टेनिस खेलते देखा और इसी खेल को अपनाने का फैसला