November 22, 2024

भारी बारिश के बाद दरकने लगी मुनस्यारी के सैणराथी गांव की जमीन, आईं बड़ी दरारे – सुरक्षा की दृष्टि से किया 13 परिवारों के 80 लोगों को किया शिट

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आसमानी आफत ने मुनस्यारी के सैणराथी गांव के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारी बारिश के बाद गांव के ठीक ऊपर की जमीन दरकने लगी है। जमीन में 300 मीटर लंबी व 3 मीटर चौड़ी दरारें पड़ गई हैं। इससे 80 परिवारों वाला यह गांव आपदा की जद में आ गया है। प्रशासन ने सुरक्षा और अनहोनी की आशंका के चलते 13 परिवारों के 80 लोगों को शिट कर दिया है। अन्य परिवारों को शिट करने की तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन ने भू-वैज्ञानिकों की टीम भी आपदा का जायजा लेने और सर्वे के लिए भेजी है। पिछले दिनों सैणराथी गांव में बारिश ने जमकर कहर बरपाया। गांव में जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। इसी बीच बुधवार को गांव के ठीक ऊपर भूमि में 300 मीटर लंबी व एक मीटर चौड़ी दरार पड़ गई। इससे खतरा कई गुना बढ़ गया है। जमीन दरकने से पूरे गांव पर आपदा का खतरा मंडरा रहा है। जमीन में दरार पडऩे से ग्रामीणों में दहशत है। सूचना के बाद राजस्व की टीम गांव पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी राम चौहान के अनुसार राजस्व टीम को मौके पर भेज कर हालात का जायजा लिया गया है। आपका को देखने के लिए भू-वैज्ञानिकों की टीम भी भेजी जा रही है। मुनस्यारी के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अभय प्रताप सिंह के अनुसार जमीन फटने के कारण कई मकानों पर खतरा मंडराने लगा है। इसी को देखते हुए 80 से यादा ग्रामीणों को यहां से सुरक्षित स्थानों पर शिट किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव की जमीन धीरे-धीरे नदी के नीचे की ओर खिसकने लगी है। गांव के भगत सिंह बचामी ने बताया कि हमने अपने जीवन में इस तरह की घटना पहले कभी नहीं देखी थी।

You may have missed