January 30, 2026

टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन प्रोजेक्ट का जल्द सर्वे कर कार्य शुरू करने की मांग की

चपावत। टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन के जल्द निर्माण की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने विधायक कैलाश गहतोड़ी के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा। उन्होंने इस बड़े प्रोजेक्ट का जल्द सर्वे कर कार्य शुरू करने की मांग की है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को कुछ साल पूर्व ही स्वीकृति मिली है। जिसके बाद पिछले साल रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जल्द इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने को कहा था। संघर्ष समिति के अध्यक्ष गंगा गिरि गोस्वामी के नेतृत्व में अन्य लोगों ने देर शाम विधायक कैलाश गहतोड़ी के आवास पर जाकर पहाड़ के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने की मांग की है। उन्होंने विधायक से कहा कि इससे पहाड़ के लोगों को सुख सुविधा मिलेगी। कहा कि विस चुनाव के दौरान यह मामला अधर में लटक जाएगा, इसलिए जल्द से जल्द इस रेललाइन का काम शुरू होना जरूरी है। विधायक ने उनकी मांगों को ऊपर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

You may have missed