November 22, 2024

नये फीचर के साथ आ रहा विंडोज 11

नयी दिल्ली । सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की छह साल बाद 05 अक्टूबर को रिलीज हो रहे ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) विंडोज11 को नये फीचरों से लैस किया गया है, जो यूजर को पहले के विंडोज से अधिक बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।
कंपनी ने बताया कि विंडोज 11 यूजर के अनुभव और फीचर को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा, जो विंडोज 10 पर संभव नहीं हो सकता है। इनमें इंटरफेस-स्तर के परिवर्तनों, नई साउंड और एनीमेशन इफेक्ट की सूची, स्नैप लेआउट, स्नैप ग्रुप और एक उन्नत मल्टी-डेस्कटॉप सपोर्ट शामिल हैं।
विंडोज 11 में यूजर को अपने संपर्क माध्यमों से जुड़े रखने के लिए एक माइक्रोसॉफ्ट टीम इंटीग्रेशन शामिल किया गया है और डिफॉल्ट रूप से यह कंप्यूटर स्क्रीन के बीच में स्टार्ट मेनु दिखाता है। विंडोज 11 में एक नया माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल किया गया है और यह विभिन्न एडवांस्मेंट के साथ-साथ टच, डिजिटल पेन और वॉयस इनपुट के साथ अपडेट का अनुभव भी देगा।
कंपनी ने बताया कि उनके बहुप्रतीक्षित ओएस विंडोज 11 को इस वर्ष 05 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जाएगा। इस दिन से ही विंडोज 10 से संचालित सभी कंप्यूटर को विंडोज 11 का नि:शुल्क अपग्रेड मिल जाएगा।